PM E-Vidya Portal 2022 : One Nation One Digital Platform

PM E-Vidya Portal | पीएम ई विद्या योजना पोर्टल छात्र पंजीकरण | प्रधानमंत्री ई विद्या योजना पोर्टल रजिस्ट्रेशन 2021 |PM E Vidya Application Form PDF

दोस्तों आज हम आप सभी को PM E-Vidya Yojana Portal के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है। कोरोनावायरस (COVID-19) का संक्रमण दिन प्रतिदिन पुरे देश भर अपना कोहराम मचा रहा है। हलाके कोरोना वारस से बचाओ करने के लिए देश भर में लॉकडाउन भी लगा दिया गया था। परन्तु इसके बावजूद लोगो में  कोविड-19 का संक्रमण बहुत ही तेज़ी से फ़ैल रहा है। लगातार इस 78 दिन के इस तालाबंदी की अवधि के दौरान दिन प्रतिदिन लोगो की संख्या बढ़ती ही नज़र आ रही है।  संक्रमण से बचाओ के लिए भारत सरकार ने निरंतर Lockdown की अवधि को बढ़ाया गया है। जिसके चलते चौथा लॉकडाउन भी भारत देश के प्रधानमंत्री के द्वारा घोषित कर दिया गया है।

भारत देश की अर्थव्यवस्था के साथ साथ देश की पीढ़ी अर्थात भारत देश के भवष्य के निर्माता विद्यार्थियों का जीवन भी काफी विकसित हुआ है। क्योकि देश के विद्यार्थियों अपनी शिक्षा से बहुत कोसो दूर होते जा रहे है। भारत देश के विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने अब PM E-Vidya Portal योजना को शुरु किया है। पीएम ई विद्या योजना पोर्टल में छात्र ऑनलाइन आवेदन करके अब अपनी आगे की शिक्षा एवं पढाई को अच्छे से पुरा कर सकते है। आपको हम PM E-Vidya Yojana Portal 2022 Students Registration | डिजिटल लर्निंग शिक्षा कार्यक्रम और पाठ्यक्रम सूची की पूरी जानकारी को दे रहे है। कृपया इसके लिए हमारे इस लेख को अंत तक ज़रूर पढ़े।

pm-e-vidya-yojana-portal

PM E-Vidya Yojana Portal Students Registration

पीएम ई विद्या योजना पोर्टल 2022 छात्र पंजीकरण- जैसा आपको हमने अपने लेख माध्यम से ऊपर बताया है ,की कोरोना वायरस की वजह देश भर में लॉकडाउन का चौथा चरण 18 मई से शुरु कर दिया गया था। भारत देश में लगे इस लॉकडाउन की वजह से सभी जगह के स्कूल/कॉलेज/शिक्षण संस्थान को बंद करा दिया गया था ,और बंद होने की वजह से देश के बच्चो का भविष्य में लगा हुआ है। क्योकि लॉकडाउन में सबसे ज़्यादा नुकसान छात्रों की पढाई का हो रहा है। इन सब को देखते हुए वित्त मंत्री ने निर्मला सीतारमण जी ने पीएम ई विद्या योजना पोर्टल को शुरु करने की  घोषणा की है। इस पोर्टल में छात्र अपना पंजीकृत करके अपनी आगे की पढाई कर सकता है। PM E-Vidya Yojana Portal Course List नीचे खंड में है।

योजना का नाम Pradhan Mantri eVIDYA
लॉन्च की गयी प्रधानमंत्री Narendra Modi जी द्वारा
घोषित किया गया वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा
घोषणा की तिथि 17 May  2021
कार्यान्वयन की तिथि 30 May 2021
लाभार्थियों सभी छात्र एवं छात्राएं
पंजीकरण प्रक्रिया   Online
आधिकारिक वेबसाइट Click here

प्रधानमंत्री ई विद्या योजना पोर्टल की मुख्य विशेषताएं-

  • इस योजना के ज़रिये स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालयों और अन्य शिक्षण संस्थान से जुड़े सभी विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम प्रदान किये जायेंगे। जिससे के हर छात्र अपनी पढाई से जुड़े रहे और इस लॉकडाउन में अपनी शिक्षा से दूर न रहे।
  • शिक्षा के प्रसार के लिए पोर्टल: – इस योजना के तहत स्कूल \कॉलेज और विश्वविद्यालय की शिक्षा को अच्छे तरीके से मार्ग प्रदान किया जायेगा। ताकि देश के बच्चो तक शैक्षणिक ज्ञान पहुंचाया जा सके।
  • डीटीएच का चैनल: – केंद्र सरकार का ये कहना है की देश के सभी छात्र आसानी से इंटरनेट तक नहीं  पहुंच सकते है। क्योकि सबके पास टीवी एवं केबल कनेक्शन मौजूद है। इसको ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने जिसके पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं है उनके लिए केंद्र सरकार ने DTH Study channel को लांच किया है।
  • एक चैनल एक वर्ग: – योजना के तहत एक डीटीएच चैनल को केवल एक ही विषय पर आधारित रखा जायेगा। ताकि छात्रों को समझने में आसानी हो और वह से चैनल के माध्यम से अपने विषय को सुचारु रूप से समझ सके।
  • अन्य शिक्षा प्रसार मीडिया: – समुदायक रेडियो एवं अन्य प्रशिक्षित रेडियो स्टेशन को भी इस योजना के तहत जोड़ा गया है। अच्छी रूप से छात्रों को  शैक्षणिक ज्ञान देने के लिए  Podcasts लांच किये जायेंगे।
  • विकलांग छात्रों के लिए विशेष सामग्री: – दिव्यांग एवं नेत्रहीन छात्रों के लिए भी केंद्र सरकार ने विशेष इंतज़ाम किया है। ऐसे  विकलांगो विद्यार्थियों के लिए अलग से समग्री अध्यन त्यार की जा रही रही।

PM E-Vidya Portal (Digital Learning Education Program)

  • उचित शिक्षा सुनिश्चित: – इस योजना के तहत राष्ट्रीय संस्थापक साक्षरता और न्यूमैरेसी ने मिशन के साथ मिलकर केंद्र सरकार के द्वारा यह सूचित किया जायेगा की देश भर में छोटे बच्चो से लेकर कक्षा 5 में सिखने वाले देश के सभी बच्चो को इस जायेगा। केंद्र सरकार की यह योजना साल 2021 के अंत से शुरु होकर साल 2025 तक समाप्त हो जाएगी।
  • मनोवैज्ञानिक योजना: – देश के छात्र के भविष्य की चिंता करते हुए उन्हें इस क्रायक्रम के साथ साथ  मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समर्थन करने का फाइल्स लिया जायेगा। सभी छात्रों के लिए प्रावधान: – प्रधानमंत्री विद्या योजना पोर्टल (PM E-Vidya Yojana Portal) स्कूली छात्रों के साथ साथ कॉलेज एवं विधालय के छात्रों के लिए बनाया गया है।
  • कोई शुल्क नहीं: – केंद्र सरकार ने छात्रों की सहयता का लक्ष्य देखते हुए  इस Web Portal  के अंतर्गत किसी भी प्रकार के शुल्क के बारे में कोई जीकर नहीं किया है। सरकार के द्वारा इस वेब पोर्टल में किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।

आभासी शिक्षा के लिए टैक सिस्टम (पीएम ई-विद्या पोर्टल)

  • स्वयंप्रभा डीटीएच चैनल: – इस योजना के अंतर्गत डीटीएच टेलीविजन चैनलों के माध्यम छात्रों को एक अच्छी शिक्षा प्रदान की जाएगी। इसके दोरान तीन अलग अलग  Swayamprabha DTH Channels लांच किया जाना आरंभ कर दिया गया है। इसके बाद  धीरे-धीरे अन्य 12 टेलीविज़न से जोड़ दिए जायेंगे। स्काइप सत्र (Skype Session): – जैसे वर्चुअल वीडियो संचार प्लेटफार्म का उपयोग करके कम्युनिकेश के लिए देश में किया जाता था वैसे ही वर्त्तमान में इस टेलीविज़न का इस्तेमाल अब शैक्षिक और इंटरएक्टिव सत्र प्रसारित करने के लिए शुरु किया जायेगा।
  • टीवी पर शैक्षणिक सामग्री: – एयरटेल एवं टाटा स्काई जैसे दो DTH मार्किट में ऐसे मौज़ूद है ,जो शैक्षणिक सामग्री के प्रसारण में बहुत आसानी से अपनी पढाई कर पाएंगे।
  • अधिकारिक दीक्षा मंच: – ई लर्निंग संसाधनों को भारत सरकार के द्वारा जारी की गयी साइड पर जाकर लॉगिन करना होगा। ताकि यह भी अपना योगदान इस योजना में दे सके।
  • ई पाठशाला कार्यक्रम: – E-Pathshala Program के तहत इस पोर्टल में लगभग 250 से ज़्यादा पुस्तक अपलोड करने की योजना बनाई जा चुकी है।

पीएम ई-विद्या लर्निंग पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया

PM E-Vidya Learning Portal 2021 Online Registration Process – भारत सरकार के द्वारा पीएम ई-विद्या योजना पोर्टल की घोषणा की गई है।  इस ई-लर्निंग पोर्टल के तहत देश के जो छात्र इस योजना से जुड़कर ऑनलाइन अपनी पढाई करना चाहता है ,तो वह छात्र को इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके बाद छात्र पोर्टल लॉगिन करके डिजिटल लर्निंग शिक्षा कार्यक्रम  के तहत अपना नाम सूचि में देख सकते है। यह पाठ्यक्रम छात्रों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध होगा जिसके सूचि पीएम  ई-विद्या पोर्टल में देख सकते है।

भारत सरकार के द्वारा इस योजना को जल्द ही पुरे भारत वर्ष में लांच कर दिया जायेगा। ताकि ऑनलाइन शिक्षा  परियोजना को प्रदान करते हुए देश के छात्रों का भविष्य को मज़बूत बनाया जा सके। दोस्तों जैसे ही सरकार PM E-Vidya Portal (Digital Learning Education Program) कोई जानकारी साझा करेगी। हम आपको इस पोर्टल में जल्द अपडेट कर देंगे। इसके लिए हमारी इस वेबसाइट पर आते रहे। धन्यवाद-

Leave a Comment