MP Online KIOSK : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व लॉगइन, ऍमप ऑनलाइन कियोस्क

MP Online KIOSK | एमपी ऑनलाइन कियोस्क हेतु आवेदन | MP Online KIOSK Registration & Login | Madhya Pardesh online kiosk login

दोस्तों आज हम आप सभी को MP Online KIOSK के बारे बातएंगे | जो के मध्य प्रदेश सरकार ने MP Online KIOSK यह एक ई-गवर्नेंस पहल है जो राज्य की सरकारी सेवाओं के लिए ऑनलाइन वितरण है। मध्य प्रदेश राज्य में आज बहुत से नागरिक ऐसे है जो शिक्षित तो है लेकिन उनके पास कोई रोज़गार नहीं है। तो वह बेरोज़गार नागरिक अपना खुद का एमपी ऑनलाइन कियोस्क खोल के अपना कारोबार शुरु कर सकते है। MP Online KIOSK 350 से अधिक जिलों में एवं प्रत्येक राज्य की तहसीलो में  51 जिलों में उपस्थिति के साथ एमपीऑनलाइन कई सरकारी विभागों को अपनी सेवाय को लोगो के घर तक पहुंचाने में काफी मदद करेगा।

मध्य प्रदेश ऑनलाइन कियोस्क ऑनलाइन आवेदन

मध्य प्रदेश की राज्य सरकार आईटी कंसल्टेंसी फर्म टीसीएस के साथ मिल कर ही एमपी ऑनलाइन पोर्टल को शुरू कर रही है। एमपी ऑनलाइन पोर्टल की सरकारी सेवाओं को घरो तक पहुंचाने का बहुत ही आसान तरीका है। राज्य सरकार ने सरकारी सरलता को प्रदान करने के लिए राज्य भर में 28000 से अधिक कियोस्क स्थापित कए गए है। मध्य प्रदेश सरकार कियोस्क के आवंटन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरु कर रही है। यदि आप भी अपना खुद का  एमपी ऑनलाइन कियोस्क शुरु करना चाहते हो तो आपको इस एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा अगर आवेदक को योग्य पाया जाता है तो उस योग्य उम्मीदवार को सभी  विवरणों के सत्यापन के बाद कियोस्क आवंटित कर दिया जायेगा और योग्य उम्मीदवार अपना खुद का करोबार शुरु कर सकता है और इस प्रकार से अपनी जीविका को चला सकता है।

MP Online KIOSK

इस MP Online KIOSK के ज़रिये से राज्य के उम्मीदवार को सरकारी विभागों की सरकारी सेवा प्रदान की जाएँगी। और इस प्रकार से राज्य के व्यक्ति को कही भी जाने की आवशकता नहीं है। इस कियोस्क के अंतर्गत ऑनलाइन सेवा प्रदान करने के लिए एमपी ऑनलाइन ऑपरेटर को मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा निर्धारित शुल्क प्रदान किये जायेंगे। मध्य प्रदेश के बेरोज़गार युवा इस  योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो उन्हें एमपी ऑनलाइन कियोस्क खोलने के लिए दिशा निर्देश का पालन करना होगा।

MP Online KIOSK का उद्देश्य किया हे

जैसे की आप सभी को हमने ऊपर बतया है की मध्य प्रदेश राज्य में आज भी बहुत से ऐसे युवा है जो शिक्षित तो है लेकिन बेरोज़गार है ऐसे व्येक्तिओ के पास अपनी रोज़ी रोटी चलाने के लिए भी कोई साधन नहीं है। ऐसे लोग MP Online KIOSK के माद्यम से अपना खुद का रोज़गार भी कर सकते  है। MP Online KIOSK का मुख्य उद्देश्य राज्य के बेरोज़गार युवाओ को रोज़गार प्रदान करना है और इसके साथ साथ ही राज्य के आम नागरिको को सरलता से सभी सरकारी सेवाओं को प्रदान करना है। और इस योजना के माध्यम से राज्य के बेरोज़गार युवाओ को रोज़गार मिल जायेगा एवं अपना जीवन यापन करने के लिए रोज़गार होगा।

एमपी ऑनलाइन कियोस्क के लिए ज़रूरी उपकरण
  • Computer
  • Printer
  • Scanner
  • Internet Connection
एमपी ऑनलाइन कियोस्क के मुख्य तथ्य
  • इस योजना के ज़रिये से एमपी के आम नागरिक अपना खुद का MP Online KIOSK खोलकर कर रोज़गार को शुरु कर सकते है।
  • 350 से अधिक तहसीलों में राज्य के सभी 51 जिलों में उपस्थिति के साथ ही MP Online KIOSK कई सरकारी विभागों को अपनी सेवाओं को राज्य के नागरिको के लिए यह योजना  घर तक पहुंचाने में मदद कर रही है।
  • मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के आम नागरिको को सरकारी सेवाओं देने के लिए राज्य भर में 28000 से अधिक कियोस्क स्थापित किये है।
  • एमपी राज्य के इच्छुक लाभार्थी एमपीऑनलाइन कियोस्क को शुरु करना चाहते है तो वह एमपी ऑनलाइन की ऑफिसियल  वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है और आवेदक योग्य पाया जाता है तो उसको सभी विवरणों के सत्यापन के बाद एक कियोस्क आवंटित दिया जायेगा।
MP Online KIOSK के दस्तावेज़ (योग्यता)
  • आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए
  • आवेदक कम से कम हाई स्कूल पास होना चाहिए
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • Bank Passbook
  • दुकान की स्थापना का पंजीकरण प्रमाण पत्र
  • Email I’d
  • Mobile Number
  • दुकान के कागज़ात
  • दुकान का बिजली का बिल
MP Online KIOS हेतु आवेदन कैसे करे?

एमपी राज्य जो इच्छुक लाभार्थी MP Online KIOS को शुरु करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो वह नीचे तरीको का पालन करे।

  • आवेदक को सबसे पहले एमपी ऑनलाइन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुल जायेगा।

kiosk-768x346-111-300x135

  • इस होम पेज पर आपको कियोस्क हेतु आवेदन का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर  क्लिक करना होगा। इस  विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगल होम पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको कुछ दिशा निर्देश दिए गए होंगे आपको इन सभी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और सही का निसान लागर नीचे “वेरीफाई” के बटन पर क्लिक करना है।

mp-online-kiosk-registration-form333-300x205

  • इसके बाद आपके सामने अगला रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा। आपसे इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे – एप्लिकेंट डिटेल्स , शॉप डिटेल्स , एसेट डिटेल्स आदि दर्ज करनी होगी।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा। इसके बाद आप सबमिट के बटन पर क्लिक कर देंगे। उसके बाद फिर आप यूजर  पासवर्ड डाल कर लॉगिन कर सकते हो।
MP Online KIOSK Portal पर भुगतान की स्थिति कैसे देखे ?
  • आवेदक को सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको “For Kiosk / Citizen” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और ऑप्शन में से आपको “Verify Payment” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

mp-kiosk-768x3524444-1-300x138 (1)

  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा। इस होम पेज पर आपको अपनी “Transaction Id” को दर्ज करना होगा। उसके बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने भुकतान की स्थिति आ जाएगी।
MP Online KIOS हेल्पलाइन नं

किसी भी तरह की समस्य के लिए नागरिक निम्म हेल्पलाइन नंबरो की मदद से अधिकारियो से संपर्क  कर सकते है।

  • कस्टमर केयर (8:30 AM – 08:30 PM): 0755-6720200
  • एमपीऑनलाइन कार्यालय दूरभाष क्रमांक: 0755 6720222
  • कियोस्क संबंधी जानकारी हेतु: 0755-6644830-832

Leave a Comment