Kisan Drone Yojana 2023 [5 लाख की Subsidy] किसान ड्रोन योजना

Kisan Drone Yojana | किसान ड्रोन योजना ऑनलाइन आवेदन | Kisan Drone Yojana Registration

केंद्र सरकार द्वारा किसानो की सहायता करने के लिए समय-समय पर विभिन प्रकार की योजना को शुरू किया जाता है जिससे किसानो को की आय को दोगुना किया जा सके। इस महत्पूर्ण दिशा की ओर केंद्र सरकार किसानो को तकनिकी खेती से जोड़ने का लगातार प्रयास कर रही है जिसके लिए देश के प्रधानमंत्री जी ने किसानो के हित में किसान ड्रोन योजना की शुरुआत की है जिसकी सहायता से किसान इस ड्रोन का उपयोग कर अपने खेतो में कीटनाशक एवं पोषक तत्वों का छिड़काव कर सकते है इस योजना के माध्यम से ड्रोन खरीदने के लिए किसनो को अनुदान दिया जाएगा। जिससे किसान तकनिकी तोर से अपने खेतो में छिड़काव कर सकेंगे। तो दोस्तों आइए जानते है कैसे आप Kisan Drone Yojana का लाभ प्राप्त कर सकते है और क्या है इस योजना से सम्बन्धी महत्पूर्ण जानकारियां। जो आपको योजना का लाभ लेने में सहायता करेगी।

kisan-drone-yojana

Kisan Drone Yojana

देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा किसानो की सहायता के लिए एक महत्पूर्ण कदम उठाते हुए किसान ड्रोन योजना को शुरू किया है इस योजना के माध्यम से किसानो को कृषि ड्रोन खरीदने के लिए अनुदान प्रदान किया जाएगा। जिससे किसान लैंड रिकॉर्ड, फसल मूल्यांकन, कीटनाशक व पोषक तत्वों के छिड़काव जैसे कार्य कर सके। इससे कम मेहनत में अधिक लाभ प्राप्त होगा। इस ड्रोन की सहायता से 1अकड़ भूमि पर 7 से 10 मिनट में कीटनाशक, दवाइयों व यूरिया का छिड़काव कर सकते है जिससे सही मात्रा में उपयोग होने से खाद्य पदार्थ की बचत होगी। Kisan Drone Yojana के तहत SC/ST, छोटे एवं सीमांत, महिलाओं और पूर्वोत्तर राज्यों के किसानों को 50% या फिर 500,000 रुपए दिए जाएंगे। अन्य किसानो को 40% या फिर अधिकतम 400,000 रुपए एवं किसान उत्पादक संगठन को 75% तक का और मान्यता प्राप्त कृषि ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट या कृषि विज्ञान केंद्रों को 100% तक जाएगा।

Swadesh Skill Card

किसान ड्रोन योजना Highlight

योजना का नामKisan Drone Yojana
आरंभ की गईप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
लाभार्थीदेश के किसान
उद्देश्यकृषि ड्रोन खरीदने पर अनुदान प्रदान करना
साल2023

Kisan Drone Yojana के तहत दिया जाने वाले अनुदान

किसान ड्रोन योजना के माध्यम से किसानो अलग-अलग वर्ग एवं क्षेत्र के कृषकों को अलग अनुदान दिया जाएगा। प्रदान किये जाने वाले अनुदान का विवरण नीचे टेबल के माध्यम से बताया है।

संबंधित वर्ग एवं क्षेत्रअनुदान विवरण
एससी-एसटी, छोटे एवं सीमांत, महिलाओं और पूर्वोत्तर राज्यों के किसानों को50% या अधिकतम ₹500000
अन्य किसानों को40% या अधिकतम ₹400000
किसान उत्पादक संगठन (FPO) को75%
कृषि मशीनरीकरण पर उप मशीन के तहत मान्यता प्राप्त कृषि ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट या कृषि विज्ञान केंद्रों को100% यानी निशुल्क

ड्रोन उड़ाने के लिए किसानों को दी जाएगी ट्रेनिंग

इस योजना के माध्यम से किसानो को ड्रोन उड़ने के लिए ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। जिससे किसान भाई सही तकनीक के साथ ड्रोन से कार्य करा सके। किसानो को यह टैनिंग कृषि विज्ञान केंद्रों एवं कृषि महाविद्यालयों में दिया जाएगा। और आपको बतादे इस ट्रेनिंग को प्राप्त करने के लिए किसानो को किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होगा।

My Scheme Portal

किसान ड्रोन योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है

Kisan Drone Yojana को शुरू करने का उद्देश्य किसानो को कृषि ड्रोन खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना है जिससे किसान भाई कृषि ड्रोन की सहायता से अपने खेतो में बड़े पैमाने पर खाद एवं अन्य कीटनाशकों का आसानी से छिड़काव कर सके। इस आधुनिक तकनीक के साथ किसानो का कम श्रम में अधिक एमडी प्राप्त कर सकेंगे। इस योजना के माध्यम से कृषि क्षेत्र में आधुनिकरण आएगा जिससे अधिक विकास होगा। इसके साथ में केंद्र सरकार ने ड्रोन के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है जिससे अब देश में ड्रोन के विकास को बढ़ावा मिले।

Kisan Drone Yojana के लाभ एवं विशेषताएं जानिए

  • देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा किसानो की सहायता के लिए एक महत्पूर्ण कदम उठाते हुए किसान ड्रोन योजना को शुरू किया है।
  • इस योजना के माध्यम से किसानो को कृषि ड्रोन खरीदने के लिए अनुदान प्रदान किया जाएगा।
  • इस ड्रोन की सहायता से किसान लैंड रिकॉर्ड, फसल मूल्यांकन, कीटनाशक व पोषक तत्वों के छिड़काव जैसे कार्य कर सकेंगे।
  • इस योजना के माधयम से एससी/एसटी, छोटे एवं सीमांत, महिलाओं एवं पूर्वोत्तर राज्यों के किसानों को 50% या फिर ज़्यादा से ज़्यादा 5 लाख रुपए तक प्रदान किये जाएंगे।
  • Kisan Drone Yojana के माध्यम से देश के अन्य किसानो को 40% या ज़्यादा से ज़्यादा 4 लाख रुपए और FPO को 75% तक का अनुदान दिया जाएगा।
  • कृषि मशीनरकरण पर उप मशीन के तहत मान्यता प्राप्त कृषि ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट या कृषि विज्ञान केंद्रों ड्रोन खरीदने पर 100% अनुदान दिया जाएगा।
  • किसान भाई इस ड्रोन की सहायता से 1 अकड़ भूमि पर 7 से 10 मिनट में आसानी से कीटनाशक, दवाइयों व यूरिया का छिड़काव कर सकते है।
  • इस योजना के ज़रिये से किसानो के कृषि कार्य में बदलाव आएगा। साथ में उन्हें कम श्रम में अधिक आय की प्राप्ति होगी।

ड्रोन उड़ाने के लिए निर्धारित शर्तें

  •  किसानो को हाईटेंशन लाइन या फिर जहा पर मोबाइल टावर लगे हुए है इन जगहों के लिए अनुमति लेना ज़रूरी है।
  • जो क्षेत्र ग्रीन जोन में आते है उनमे ड्रोन से दवाई छिड़काव नहीं कर सकेंगे।
  • खराब मौसम या तेज हवा में ड्रोन उड़ाने पर मना है।
  • जिन जगह पर आबादी है वहा ड्रोन उड़ाने के लिए अनुमति लेनी जरूरी है।

Conclusion

दोस्तों हमने आप सभी को किसान ड्रोन योजना से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण से आप सभी को अगवत कर दिया है। यदि फिर भी आपको कसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है। आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हमारी वेबसाइट www.yojanawale.com में आने लिए आपका धन्यवाद, और नई अपडेट के लिए बने रहें।

Leave a Comment