झारखण्ड फसल राहत योजना 2023: ऑनलाइन अप्लाई, Jharkhand Fasal Rahat Yojana

Jharkhand Fasal Rahat Yojana Online Apply | झारखण्ड फसल राहत योजना ऑनलाइन आवेदन

झारखण्ड सरकार द्वारा राज्य के किसानो के लिए विभिन प्रकार की योजना को शुरू किया जाता है जिससे किसानो की समाया का समाधान एवं कल्याण किया जा सके। जैसे आम तोर पर देखा जाता है प्राकृतिक आपदाओं की वजह से किसानो की फसल नष्ट हो जाती है जिसकी वजह से उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है और जीवन यापन करने में समस्या उत्पन्त होती है इस समस्या को देखते हुए झारखण्ड सरकार द्वारा राज्य के लिए झारखण्ड फसल राहत योजना को शुरू किया गया है राज्य के नागरिको के लिए प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना की जगह इस झारखण्ड फसल राहत योजना को आरम्भ किया गया है प्राकृतिक आपदाओं की वजह से होने वाले फसल के नुकसान का Jharkhand Fasal Rahat Yojana के तहत बिमा कवर प्रदान करके किया जाएगा। तो आइए हमारे साथ जानिए फसल राहत योजना से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण जनक्रिया। जो आपके बहुत लाभकारी साबित होगी।

Jharkhand-Fasal-Rahat-Yojana

Jharkhand Fasal Rahat Yojana 2023

किसानो द्वारा बोई हुई फसल का प्राकृतिक की वजह से होने वाला नुकसान भरपाई करने के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा Jharkhand Fasal Rahat Yojana को शुरू किया गया है किसानो के होने वाले नुकसान की वजह से अर्हतिक समस्या का सामना करना पड़ता है जिसकी वजह से उनको जीवन यापन करने में काफी समस्या होती। सरकार द्वारा इस योजना के तहत कुछ सिलेक्टेड बिमा कंपनी द्वारा किसानो को बिमा कवर प्रदान किया जायेगा। किसानों को प्राकृतिक आपदा जैसे-सूखा पड़ना, ओले पड़ना एवं असमय बारिश के पड़ने से होने वाले नुकसान पर इस योजना के तहत लाभ प्रदान किया जायेगा। सरकार द्वारा इस योजना को दिसंबर 2022 तक राज्य में शुरू कर दिया जायेगा। राज्य सरकार द्वारा इस योजना के लिए 100 करोड़ का बजट निर्धारित किया है।

Jharkhand CM Fellowship Yojana

Highlight Of झारखण्ड फसल राहत योजना

 योजना का नाम Jharkhand Fasal Rahat Yojana
 शुरू की गई  झारखंड सरकार द्वारा
 लाभार्थी  झारखंड के किसान
 उद्देश्य  फसल पर प्राकृतिक आपदा के कारण होने वाले   नुकसान पर बीमा कवर प्रदान करना।
 वर्ष  2022
 राज्य  झारखंड
 ऑफिसियल  वेबसाइट  जल्द ही लांच की जाएगी।

राज्य सरकार द्वारा किसानों का लोन भी माफ करा जाएगा

राज्य सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से किसानो का लोन भी माफ़ किया जायेगा। इस कार्य के लिए सरकार ने 200 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है इस योजना के माध्यम से किसानो की आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी साथ ही आत्मनिर्भर बन सकेंगे। जिसकी वजह से किसानो को आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

झारखण्ड फसल राहत योजना का उद्देश्य

झारखण्ड सरकार द्वारा शुरू की गई Jharkhand Fasal Rahat Yojana का मुख्य उदेश्य प्राकृतिक आपदाओं की वजह से होने वाले नुकसान को बिमा द्वारा कवर किया जायेगा। बहुत सी प्राकृतिक आपदाओं की वजह से किसानो की फसल नष्ट होजाती है जिसकी वजह से किसानो को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है। लेकिन इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा सिलेक्टेड बिमा कंपनी द्वारा किसानो को बिमा कवर प्रदान किया जायेगा। जिसकी उनकी आर्थिक स्थिति मज़बूत बनेगी। राज्य सरकार द्वारा लिया गया यह हम फैसला किसानो के लिए बहुत लाभकरी साबित होगा।

Jharkhand Fasal Rahat Yojana Benefits and Features

  • झारखण्ड सरकार द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है।
  • राज्य के किसानो की फसल को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान को बिमा द्वारा कवर किया जायेगा।
  • सरकार द्वारा सिलेक्टेड बिमा कंपनी द्वारा किसानो को बिमा कवर प्रदान किया जायेगा।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन होना ज़रूरी है।
  • राज्य सरकार द्वारा इस योजना के लिए 100 करोड़ का बजट निर्धारित किया है।
  • पंजीकृत किसानों को बीमा कवर की सुविधा प्राप्त करने के लिए प्रीमियम की राशि का भुगतान करनी होगी।

Jharkhand Fasal Rahat Yojana की पात्रता

  • आवेदक किसान को झारखंड का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • किसान पहले से किसी अन्य बीमा योजना का लाभ ना ले रहा हो।

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • किसान का आईडी कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • खेत का खाता नंबर/ खसरा नंबर के पेपर
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

Jharkhand Fasal Rahat Yojana Online Registration

  • आपको पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट के होम पेज पर क्लिक करना है।

image-212-768x338

  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर मौजूद किसान पंजीकरण करें के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
  • इस पेज पर आपको एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा।
  • इस एप्लीकेशन फॉर्म में मालूम की सभी जानकारी को दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस तरह से आप आसानी से आवेदन कर सकेंगे।

किसान लोगिन कैसे करें

  • आपको पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट के होम पेज पर क्लिक करना है।
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर मौजूद किसान लॉगिन करें के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक लॉगइन पेज खुल जाएगा।

image-213-768x521

  • अब आपको इस लॉगिन पेज पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करना है
  • इसके बाद आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
  • इस तरह से आप आसानी से लॉगिन कर सकते है।

पावती कैसे निकाले

  • आपको पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट के होम पेज पर क्लिक करना है।
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर पावती डाउनलोड करें के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया खुलकर आ जाएगा।

image-131-521x224

  • इस होम पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर, आधार नंबर किसी एक विकल्प का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपको सम्बन्धी नुबेर दर्ज करना है।
  • नंबर दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस तरह आप झारखण्ड फसल राहत योजना पावती निकाल सकते हैं।

संपर्क करें

नाम और पदनाम ईमेल आईडी फ़ोन नंबर पता
कार्यालय – निबंधक, सहयोग समितियाँ, राँची, झारखण्ड

(कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखण्ड)

jharkhand.coopregistrar[at]gmail[dot]com *********** पशुपालन भवन, तृतीय एवं चतुर्थ तल्ला, खूँटी रोड, हेसाग, हटिया, राँची – 834003
श्री प्रदीप कुमार हजारी

विशेष सचिव सह सलाहकार,
कृषि विभाग,
पशुपालन और सहकारिता,
झारखंड सरकार

advisercell[at]gmail[dot]com *********** पहली मंजिल नेपाल हाउस, डोरंडा,
रांची-झारखंड
पिन: 834002
श्री सुनील कुमार सिन्हा

अपर सचिव,
कृषि विभाग,
पशुपालन और सहकारिता,
झारखंड सरकार

agrisoil123[at]gmail[dot]com *********** पहली मंजिल नेपाल हाउस, डोरंडा,
रांची-झारखंड
पिन: 834002
मोहम्मद जावेद अनवर इदरीसी

उप सचिव,
कृषि विभाग,
पशुपालन और सहकारिता,
झारखंड सरकार

usec003[at]gmail[dot]com *********** पहली मंजिल नेपाल हाउस, डोरंडा,
रांची-झारखंड
पिन: 834002

आईसीटी संबंधित

नाम ईमेल आईडी फ़ोन नंबर
जफर अली zafar.ali[at]in[dot]ey[dot]com **********

पीएफएमएस संबंधित

नाम ईमेल आईडी फ़ोन नंबर
रंजीत कुमार spmupfmsjharkhand[at]gmail[dot]com **********

JRFRY सपोर्ट सम्बंधित

नाम ईमेल आईडी फ़ोन नंबर
*********** jrfryhelpdesk[at]gmail[dot]com **********

Conclusion

दोस्तों हमने आप सभी को Jharkhand Fasal Rahat Yojna से सम्बन्धी जानकारी प्रदान की है अगर अभी भी आपको कसी भी तरह की कोई परेशनी का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमसे कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है आपका एक एक कमेंट हमारे लिए बहुत महत्पूर्ण है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे धन्यवाद।

Leave a Comment