Jharkhand Fasal Rahat Yojana eKYC: फसल राहत योजना eKYC कैसे करें

Jharkhand Fasal Rahat Yojana eKYC: झारखण्ड सरकार राज्य के किसानो की समस्या का समाधान एवं जीवनस्तर में सुधार करने के लिए विभिन तरह के निरंतर प्रयास किये जाते है जिसके अंतर्गत नई-नई योजना का संचालन किया जाता है ऐसे में झारखण्ड सरकार ने किसानो की फसल के लिए जो प्रकृति आपदा से नष्ट हो जाती है उनके नुकसान की भरपाई के लिए फसल राहत योजना की शुरुआत की थी जिसके माध्यम से किसानो को फसल के नुकसान पर राशि प्रदान की जाती है लेकिन अब सरकार ने इस योजना के अंतर्गत संशोधन किया है अब लाभ्यर्थी को इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए e-KYC करनी होगी। बिना ई-केवाईसी लाभ्यर्थी इस योजना के तहत धनराशि प्राप्त नहीं कर सकता है और जिन नागरिको के आवेदन किया है उनको भी आवेदन अप्प्रोवे होने के बाद ई-केवाईसी करानी पड़ेगी। दोस्तों आइए जानते है eKYC की सम्पूर्ण प्रक्रिया क्या है।

Jharkhand CM Fellowship Yojana

Capture-54

Jharkhand Fasal Rahat Yojana eKYC

झारखण्ड फसल राहत योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार ने ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया गया है जो लाभ्यर्थी ई-केवाईसी नहीं करता है उनको इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। राज्य के किसानोंको इस योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी अवश्य करानी पड़ेगी। तभी वह बिमा की राशि प्राप्त करने में असमर्थ रहेंगे। अगर किसी नागरिक ने नया आवेदन किया है तो वह आवेदन को अप्प्रोवे होने का बाद ई-केवाईसी कराले। अन्यथा वह राशि प्राप्त करने में असमर्थ रहेगा। जो किसान Jharkhand Fasal Rahat Yojana eKYC करना चाहते है उनको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा। फिर ई-केवाईसी हो जाने के बाद वह राशि प्राप्त करने में असमर्थ रहेंगे।

Abua Awas Yojana Jharkhand

Short Details झारखण्ड फसल राहत योजना eKYC

लेख का नाम Jharkhand Fasal Rahat Yojana eKYC
किसने लॉन्च की सीएम हेमंत सोरेन
लाभार्थी झारखण्ड के किसान
उद्देश्य राज्य के किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना
राज्य झारखण्ड
वर्ष 2022
आवेदन प्रकिर्या ऑनलाइन
ऑफिसियल वैबसाइट यहाँ क्लिक करे

Fasal Rahat Yojana eKYC का उद्देश्य क्या है

झारखण्ड फसल रहत योजना को शुरू करने का उद्देश्य किसानो प्रकृति आपदा से होने वाले नुकसान की भरपाई करने पर बिमा द्वारा आर्थिक सहयता उपलब्ध करना है जिससे किसानो की अर्थी स्तिथि मजबूत हो सके। और वह अपनी खेती करने के लिए प्रोत्साहित रहे। राज्य सरकार ने ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया गया है जो लाभ्यर्थी ई-केवाईसी नहीं करता है उनको इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। राज्य के किसानोंको इस योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी अवश्य करानी पड़ेगी। तभी वह बिमा की राशि प्राप्त करने में असमर्थ रहेंगे। अगर किसी नागरिक ने नया आवेदन किया है तो वह आवेदन को अप्प्रोवे होने का बाद ई-केवाईसी कराले। अन्यथा वह राशि प्राप्त करने में असमर्थ रहेगा। इसलिए लाभ्यर्थी किसान Jharkhand Fasal Rahat Yojana eKYC करवा सके।

NREGA Job Card List Jharkhand

Jharkhand Fasal Rahat Yojana eKYC के लाभ जाने

  • इस योजना के माध्यम से किसान प्रकृति आपदा से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक सहयता प्राप्त कर सकते है।
  • राज्य के किसानो के जीवन स्तर में सुधार उत्पन होगा।
  • किसानो को इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रीमियम का भुगतान करना पड़ेगा।
  • राज्य सरकार द्वारा किसानो को  प्राकर्तिक आपदाओं से सामना करने के लिए धनराशि प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको केवल पंजीकरण करवाना है जिससे आगे भी आप इस धनराशि का लाभ प्राप्त करते रहे।

JFRY e-KYC के ज़रूरी दस्तावेज़ सूचि

  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • राशन पत्रिका
  • आवास प्रमाण पत्र
  • खसरा नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • खतौनी नंबर

झारखंड फसल राहत योजना eKYC कैसे करे

  • आपको पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।

image-1

  • होम पेज पर आपको प्रज्ञा केंद्र लॉग इन करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने ईकेवाईसी सीएससी का पेज खुल जाएगा।

image-2

  • अब आपको इस पेज पे अपना एडगर नंबर दर्ज कर घोषणा को सही से पढ़कर कर उस पर क्लिक करना है।

image-3

  • इसक बाद आपको प्रोसीड टू ऑनलाइन ई-केवाईसी के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपसे मालूम की गयी सभी जानकारी को दर्ज कर और ज़रूरी दस्तावेज़ अपलोड करने है।
  • अब आपको सबमिशन के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको 14 रुपए का शुल्क का भुगतान करना है।
  • इस तरह से आप ई-केवाईसी आसानी से कर सकेंगे।

नोट- अगर आपको पेमेंट का आप्शन आएगा तभी आपको पेमेंट करना है अन्यथा आपका ई-केवाईसी फ्री में हो जाएगी।

Jharkhand Fasal Rahat Yojana eKYC कैसे करें

  • आवेदक को पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको इस होम पेज पर प्रज्ञा केंद्र लॉग इन करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा।
  • अब आपको इस नए पेज पर आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको प्रोसीड टू ऑनलाइन eKYC के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको मालूम की गयी सभी जानकरी दर्ज करने के बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस आसान प्रक्रिया से आप Jharkhand Fasal Rahat Yojana eKYC कर सकते है।

प्रखंडवार आवेदन जमा करने वाले किसानों की संख्या

इस योजना के अंतर्गत किसानो को सर्वाधिक सदर प्रखंड गुमला के कुल 8981 किसानों द्वारा किये गए आवेदन दिये हैं।

  • सदर : 8981
  • सिसई : 8084
  • बसिया : 7646
  • घाघरा : 5562
  • भरनो : 5343
  • पालकोट : 5042
  • कामडारा : 4478
  • डुमरी : 3182
  • चैनपुर : 2421
  • रायडीह : 2196
  • जारी : 1080
  • बिशुनपुर : 451

प्रखंडवार E-KYC कराने वाले किसानों की संख्या

इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए किसानों से प्राप्त आवेदनों के खिलाफ आठ नवंबर तक सदर प्रखंड का ही ई केवाईसी किया गया है जो ई केवाईसी सरकार के द्वारा की जाएगी वह सूचि निम्म प्रकार है।

  • सदर : 828
  • सिसई : 1198
  • बसिया : 2078
  • घाघरा : 285
  • भरनो : 491
  • पालकोट : 932
  • कामडारा : 874
  • डुमरी : 363
  • चैनपुर : 163
  • रायडीह : 564
  • जारी : 16
  • बिशुनपुर : 56

Conclusion

दोस्तों हमने आप सभी को Jharkhand Fasal Rahat Yojana eKyc से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण से आप सभी को अगवत कर दिया है। यदि फिर भी आपको कसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है। आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हमारी वेबसाइट www.yojanawale.com में आने लिए आपका धन्यवाद, और नई अपडेट के लिए बने रहें।

Leave a Comment