iay.nic.in reports 2018-19 List: PMAY New List 2018-19, Online Check

iay.nic.in reports 2018-19 List:- देश में बहुत से आर्थिक कमज़ोर गरीब नागरिक ऐसे भी है जिनकी आर्थिक स्तिथि कमज़ोर होने के वजह से वह अपना आवास बनाने में असमर्थ रहते है जिसकी वजह से वह अपना जीवन झोपड़ी/जुग्गी में रहकर गुज़रते है जिसकी वजह से उन्हें समस्याओ का सामना करना पड़ता है ऐसे में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश के आर्थिक कमज़ोर नागरिको के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना का आरम्भ किया था जिसके माध्यम से नागरिको उनका आवास बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जिससे वह अपना आवास आसानी से बना सके। जिन इच्छुक नागरिको ने इस योजना के अंतर्गत 2018 में ऑनलाइन आवेदन किया है और वह अब PMAY New List 2018-19 में अपना नाम जांचना चाहते है तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े। क्योंकि आज हम आपको इस सूचि में नाम जांचने की सम्पूर्ण प्रक्रिया बताने जा रहे है।

iay.nic_.in-2018-19-new-list

Table of Contents

iay.nic.in reports 2018-19 List

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2018 के अंतर्गत नाम जांचने के लिए सरकार द्वारा विभिन प्रकार लिंक जारी कर दिए है जिसके माध्यम से आप आसानी से अपना नाम जांच सकते है आप प्रधानमंत्री आवास योजना सूची iay.nic.in 2018-19 New List में अपना नाम चेक कर सकते है जिन नागरिको का इस सूचि के अंतर्गत आएगा। उन्हें इस योजना के माध्यम से लाभ दिया जाएगा। जिससे वह आसानी से अपना आवास बना सकेंगे। आवास प्राप्त कर नागरिको के जीवनशैली में सुधार आएगा। और वह एक खुशहाल जीवन यापन कर सकते है।

pmayg.nic.in 2022-23 Gramin List

iay.nic.in reports 2018-19 List Online Check

  • आवेदक को पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • इस होम पेज पर आपको IAY/PMAYG Beneficiary List के विकल्प पर क्लिक करना है।

image-20

  • इसके बाद आपको इस पेज पर आईएवाई/पीएमएवाईजी का पंजीकरण नंबर दर्ज करना है।

rhreporting.nic_.in-2020-21-New-List-2-1-768x279

  • अब आपको इस पेज पर मालूम की गई जानकारी को सही से दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपके सामने लिस्ट खुलकर List खुलकर आ जाएगी।

rhreporting.nic_.in-2020-21-New-List-2-3-1-768x130

SECC Family Member Details

  • आपको पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको इस होम पेज पर SECC Family Member Details के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको अपना राज्य और PMAYID दर्ज करनी है।
  • इसके बाद आपको Get SECC Family Member Details पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने सूचि खुलकर आ जाएगी।
  • इस तरह से आप आसानी से जांच सकते है।

Conclusion

दोस्तों हमने आप सभी को PMAY List 2018-19 से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण जानकारी से आप सभी को अगवत कर दिया है। यदि फिर भी आपको कसी भी तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है। आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हमारी वेबसाइट www.yojanawale.com में आने लिए आपका धन्यवाद, और नई अपडेट के लिए बने रहें।

Leave a Comment