Bihar Content Writing Competition Registration: लेख लिखकर जीते 1 लाख का पुरस्कार

Bihar Content Writing Competition:- जैसे आप सभी जानते है युवाओं को उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ावा देने के लिए सरकार निरंतर प्रयास करती है जिसके लिए अलग-अलग प्रकार की कल्याणी योजनाओं को शुरू किया जाता है ताकि युवा योजनाओं का लाभ लेकर आसानी से अपने उज्जवल भविष्य की ओर चल सके। इसलिए बिहार सरकार ने एक कम्पटीशन का अयोजन किया है जिसका नाम बिहार कंटेंट राइटिंग कम्पटीशन है इस प्रतियोगिता में युवाओं को  लेख लिखना होगा। जिन युवाओं का लेख सबसे अव्वल होगा। उन्हें पहली, दूसरी, तीसरी आदि के अनुसार 1 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। अब ऐसे में जो इच्छुक युवा Bihar Lekhan Pratiyogita में भाग लेना चाहते है उन्हें इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसकी जानकारी इस लेख  गई है इसलिए आपसे अनुरोध है कृप्या इस लेख को नीचे तक विस्तारपूर्वक पढ़े।

Bihar Content Writing Competition

Table of Contents

Bihar Content Writing Competition 2023

बिहार राज्य के पर्यटन विभाग ने बिहार लेख लेखन प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया है जिसके माध्यम से युवाओं को लेख लिखने के लिए प्रोत्साहित करना है इस प्रतियोगिता में जीतने वाले युवाओं को ₹2500 से लेकर ₹100000 तक का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। जिससे युवाओं की स्तिथि में भी सुधार आएगा। Bihar Content Writing Competition के तहत दी जाने वाली धनराशि लाभ्यर्थी के बैंक अकाउंट में सीधे भेजी जाएगी। इस कम्पटीशन में युवा हिंदी एवं इंग्लिश किसी भी एक भाषा में लिख सकते है इसके अलावा कंटेंट राइटिंग में दो श्रेणी भी उपलब्ध है जिसमे Short Writing और Long Writing शामिल है युवा अपनी इच्छा अनुसार किसी में भी भाग ले सकते है भाग लेने के लिए युवाओं को Content Writing Contest Registration करना होगा। जिसके बाद ही इसमें भाग लिया जा सकता है।

Bihar Paan Vikas Yojana

बिहार लेख लेखन प्रतियोगिता Highlight

लेख का विषयContent Writing Competition
शुरू किया गयाबिहार सरकार द्वारा
विभागपर्यटन विभाग
लाभार्थीदेश के युवा
आर्थिक लाभRs 2500 से लेकर Rs 1 लाख
रजिस्ट्रेशन कैसे करेंऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://tourism.bihar.gov.in/

Bihar Content Writing Contest Prize Money

विजेता का क्रमांकहिंदी लेखन (Short + Long)अंग्रेजी लेखन (Short + Long)
प्रथम विजेताRs 1 LakhRs 1 Lakh
द्वितीय विजेताRs 75,000Rs 75,000
तृतीय विजेताRs 50,000Rs 50,000
5 सांत्वना पुरस्कारRs 2500Rs 2500

बिहार कंटेंट राइटिंग कांटेस्ट के विषय कौन-कौन से है

बिहार राज्य के पर्यटन विभाग ने विभिन प्रकार के विषय की लिस्ट उपलब्ध कराई है जिसमे कुल 158 विषय को शामिल किया है इस में राज्य के अलग-अलग जिले में मशहूर अलग-अलग स्थान जैसे की गया में मशहूर दशरथ मांझी का पहाड़ इसी प्रकार दरभंगा में मशहूर राजमहल पैलेस और भोजपुर में प्रसिद्ध जगदीशपुर किल्ले को मिलाकर कुल 158 स्थान को पीडीएफ फॉर्मेट में दिया गया है। 

Kabir Antyeshti Anudan Yojana

Bihar Content Writing Competition से जुड़े दिशा निर्देश एवं पात्रता के नियम

  • आवेदक को भारत देश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • भारत देश के किसी भी राज्य का निआवसी आवेदन कर सकते है।
  • आवेदक प्रतिभागी की आयु 15 वर्ष से अधिक होनी अनिवार्य है।
  • लाभ्यर्थी इस कम्पटीशन में 10 लेख रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपलोड कर सकेगा। जिसमे 5 शार्ट राइटिंग और 5 लॉन्ग राइटिंग होंगे।
  • प्रतिभागी को एक ही विषय पर दो लेख लिखने की जरूरत नहीं है यदि ऐसा होगा तो उसे प्रतियोगिता से बाहर किया जाएगा।
  • लघु लेखन के लिए 100 से 200 शब्दों की जरूरत होगी जबकि दीर्घ लेखन के लिए 400 से 500 शब्दों की जरूरत होगी।
  • प्रतिभागी अपने हिसाब से हिंदी या फिर अंग्रेजी दोनों में से किसी एक भाषा को लेखन कार्य के लिए सिलेक्ट कर सकते हैं।
  • Bihar Content Writing Competition के तहत जमा की जाने वाली प्रविष्टि Copyright Free होनी जरूरी है।
  • लेख पीडीऍफ़ फॉर्म में होना ज़रूरी है।
  • जब एक बार रजिस्ट्रेशन कर देंगे तो उसमे बदलाव नहीं किया जा सकता है।
  • इनाम की राशि उनके बैंक खाते में Cheque/RTGS/NEFT के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी।
  • जो भी युवा जीतेंगे उन्हें पर्यटन विभाग की तरफ से सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
  • जैसे ही आवेदक का चयन हो जाता है तो विभाग की ओर से टेलीफोन या फिर ईमेल के जरिए जानकारी दी जाएगी।
  • जितने वाले युवाओ का लेख पर्यटन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर पब्लिश किया जाएगा इसके अलावा उनके फोटो के साथ सोशल मीडिया पर भी विभाग द्वारा पोस्ट किया जाएगा।

Chai Vikas Yojana

रजिस्ट्रेशन करने के लिए ज़रूरी तारीख

क्रमांकस्थितितिथि
01Registration Starts25 नवंबर, 2023
02Last Date of Registration14 दिसंबर, 2023

रजिस्ट्रेशन करने के लिए ज़रूरी दतावेज़

  • फोटो आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी और ड्राइविंग लाइसेंस का उपयोग किया जा सकता है।
  • इसके अलावा आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अन्य जरूरी जानकारी जैसे कि आपका मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आपका नाम, पूरा पता आदि दर्ज करना होगा।

Bihar Content Writing Competition के अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

  • इस कम्पटीशन के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करने के लिए पहले बिहार बिहार पर्यटन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करनी है।
  • ओफ्फिसिल वेबसाइट विजिट करने के बाद होम पेज खुलकर आएगा।
  • इस होम पेज पर What’s New के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • फिर अगले पेज पर कंटेंट राइटिंग कांटेस्ट के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब नया पेज आपके सामने खुलकर आएगा।
  • इसमें आपको रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको फॉर्म में मालूम की गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करना है।
  • इसके बाद ज़रूरी दस्तावेज़ अपलोड करने है।
  • अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से आप Bihar Content Writing Competition के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

Conclusion

दोस्तों हमने आप सभी को Bihar Content Writing Competition से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण जानकारी से आप सभी को अगवत कर दिया है। यदि फिर भी आपको कसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है। आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हमारी वेबसाइट www.yojanawale.com में आने लिए आपका धन्यवाद, और नई अपडेट के लिए बने रहें।

Leave a Comment