उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड 2024: Uttarakhand Smart Ration Card आवेदन

Uttarakhand Smart Ration Card:- राशन कार्ड एक बेहद ज़रूरी दस्तावेज़ माना जाता है जिसकी सहायता से नागरिक सरकारी गल्ले की दुकानों से सस्ते दर पर खाद्य सामग्री खरीद सकता है उत्तराखंड राज्य के खाद्य पूर्ति विभाग द्वारा राज्य के नागरिको के स्मार्ट राशन कार्ड बनाने के लिए तैयारी कर ली है इस स्मार्ट राशन कार्ड के ज़रिये से राज्य के नागरिको के लिए राशन प्राप्त करने के लिए कसी समाया का समना नहीं करना पड़ेगा। इस योजना के ज़रिये से नागरिक कसी भी सरकारी राशन की दुकान से राशन प्राप्त कर सकता है राज्य के 23 हज़ार पुराने राशन कार्ड को तब्दील करके स्मार्ट राशन कार्ड मैं रिन्यूअल किया जएगा। दोस्तों आज हम आपको राशन कार्ड से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है जो आपके बहुत लाभकारी साबित होने वाली है इसलिए आपसे निवेदन है कृप्या इस लेख को आखिर तक अवश्य पढ़े।

ration-card

Uttarakhand Smart Ration Card 2023

उत्तराखंड राज्य खाद्य पूर्ति विभाग द्वारा राज्य के नागरिको के स्मार्ट राशन कार्ड बनाने के लिए तैयारी कर ली गई है जिसके माध्यम से राज्य के 23 लाख नागरिको के लिए यह बहुत ही अचछा अफसर है के वह अपने पुराने राशन कार्ड को नए स्मार्ट राशन कार्ड में परिवर्तन करवा सकते है प्रदेश के जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी का कहना ये है की जिले में लग भग पौने चार लाख है जिन्हे बदल के स्मार्ट राशन कार्ड में परिवर्तन किया जाएगा। Uttarakhand Smart Ration Card पहले उन नागरिको का बनाया जायेगा जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया है फिर इनके बाद बकाया राशन कार्ड को परिवर्तन किया जाएगा।

Uttarakhand Berojgari Bhatta

राशन कार्ड धारको को स्मार्ट राशन कार्ड जल्द ही दिए जायेगे 

उत्तराखंड के जिले देहरादून के नागरिको को नए स्मार्ट राशन कार्ड के लिए ज़्यादा इंतज़ार नहीं करना होगा। पूर्ति विभाग द्वारा सम्बंधित एजेंसियो को नागरिको की सूचि प्रदान करनी शुरू कर दी है। उन राशन कार्ड डीलर के राशन कार्ड पहले बनाये जाएंगे। जिनके 90% ग्राहको सत्यापन पूरा होगया है। इस Uttarakhand Smart Ration Card योजना के ज़रिये से वितरण में पारदर्शिता आएगी। फ़िलहाल देहरान जिले में 1050 सस्ते गल्लो के दुकान उपस्थित है। सवा दो लाख सफेद कार्ड, डेढ़ लाख कार्ड पीले कार्ड और 15000 कार्ड अंत्योदय कार्ड में युक्त है।

Uttarakhand Mukhyamantri Matsya Sampada Yojana

Uttarakhand Smart Ration Card

राशन कार्ड के ज़रिये से सरकार द्वारा राज्य के आर्थिक कमज़ोर नागरिको के लिए खाद्य पदार्थो साथ ही अन्य प्रावधानों को आपूर्ति के लिए किया जाता है उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड राज्य के कमज़ोर नागरिको के लिए जीवन शैली मज़बूती प्राप्त होगी। साथ ही सराकर की इस योजना से टैकनोलजी में भी बढ़ावा मिलेगा।

PMAY Gramin List Uttarakhand

Online Form Smart Ration Card

आर्थिक कमज़ोर नागरिको के लिए सरकार द्वारा राशन कार्ड के ज़रिये दी जाने वाली सेवाएं बहुत लाभकारी होती है। जिसकी मदद वह अपने जीवन को अच्छे गुज़र पता है। सरकार द्वारा राशन कार्ड के ज़रिये से चावल ,गेहू ,चीनी ,तेल ,केरोसिन आदि कम रियाती दरों पर खरीद सकते है। राशन कार्ड एक बहुत ही एहम दस्तवेज़ होता है। कई तरह के कामो में उपयोग किया जाता है। पहचान प्रमाण पात्र  में भी राशन कार्ड का उपयोग किया जाता है। राशन कार्ड को तीन भाग में बाटा गया है। APL राशन कार्ड, BPL राशन कार्ड, AAY राशन कार्ड

उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड उद्देश्य क्या है

इस राशन कार्ड के ज़रिये से हो रही कालाबाज़ारी पर रोक लगाई जा सकती है। स्मार्ट राशन कार्ड में QR code होगा। इसके ज़रिये से नागरिक सरकारी गल्ले की दुकानों पर से राशन आसानी से प्राप्त कर सकता है। इस स्मार्ट राशन कार्ड के जाइये से टैकनोलजी में भी बढ़ावा मिल रहा है। राज्य के नागरिको को स्मार्ट राशन कार्ड प्रदान करके जीवन शैली स्तर को बढ़ाना है।

Uttarakhand Smart Ration Card के मुख्य तथ्य

  • राज्य के राशन कार्ड धारक इस योजना की मदद से कम्पूटराइज़ जन वितरण सिस्टम की सुविधाओं  उठा सकेंगे।
  • Uttarakhand Smart Ration Card को आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा जिससे धोखाधड़ी को रोका जा सके।
  • इस स्मार्ट राशन कार्ड में QR code लगा होगा। ताकि आप सरकारी गल्लो की दुकानों से सस्ते दर पर राशन ले सके।
  • स्मार्ट राशन कार्ड से सरकार को यह पता रहेगा धारक द्वारा ही राशन लिया गया या नहीं।
  • स्मार्ट राशन कार्ड की मदद से धोखाधड़ी ओर भ्र्ष्टाचार पर रोक लगेगी।

ज़रूरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासस्पोर्ट्सीज़े फोटो

स्मार्ट राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन प्रोसेस

राज्य के नागरिको को अभी थोड़ा इंतज़ार करना होगा। आवेदन के लिए सरकार द्वारा अभी कसी तरह की ऑनलाइन सुविधा शुरू नहीं की गई है। जैसे ही खाद्य और आपूर्ति विभाग ऑनलाइन सुविधा शुरू की जाएगी। हम आपको लेख के ज़रिये अगवत कर देंगे।

उत्तराखंड राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन 

  • आपको पहले खाद्य आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जायेगा।

ration-card-768x377

  • वेबसाइट के होम पेज आपको Downloads के विकल्प पर क्लिक करना है।

e-768x369

  • डाउनलोड के वकल्प पर क्लिक करने बाद Ration Card Application Form के वकिल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फ्रॉम PDF के रूप में खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म में मालूम की गयी सभी जानकारी को दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको यह फॉर्म अपने नज़दीकी खाद्य आपूर्ति विभाग में जमा करना है।

Contact us

The Secretary

  •    Department of Food and Civil Supply,
  •    Government Of Uttarakhand
  •    Chief Secretary Building
  •    Uttarakhand Secretariat
  • 4, Subhash Road, Dehradun – 248001
  • Email : secy-fcs-ua[at]nic.in

Commissioner, Food and Civil Supply

  • Directorate of Food and Civil Supply, Uttarakhand
  • Khadya Bhawan, Mussoorie Bypass Ring Road (Ladpur) Dehradun
  •  Telephone No. : 0135-2780765
  •  Email : comm-fcs-uk[at]nic.in

Controller Legal Metrology, Uttarakhand

  • Gandhi Road
  • Dehradun – 248001
  • Telephone / Fax No.  : 0135-2653159
  • Email : legalmetuk[at]gmail.com

State Consumer Disputes Redressal Commission

  • 176, Ajabpur Kalan (Near Spring Hills School)
  • Motherowala Road, Dehradun – 248121
  •  Telephone (O) : 0135-2669719
  •  Fax : 0135-2669719 Email : scdrc-uk[at]nic.in

Conclusion

दोस्तों हमने आप सभी को Uttarakhand Smart Ration Card से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण जानकारी से आप सभी को अगवत कर दिया है। यदि फिर भी आपको कसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है। आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हमारी वेबसाइट www.yojanawale.com में आने लिए आपका धन्यवाद, और नई अपडेट के लिए बने रहें।

1 thought on “उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड 2024: Uttarakhand Smart Ration Card आवेदन”

Leave a Comment