pmayg nic in List 2024: pmayg nic in report, PMAY Gramin List

pmayg nic in List:- ऐसे बहुत से नागरिक है जिनके पास खुद का पक्का आवास नहीं है इसलिए वह अपना जीवन झोपडी जुग्गी में रहकर गुज़ारते है जिसकी वजह से उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ता है इस समस्या को देखते हुए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना को शुरू किया गया। इस योजना के माध्यम से नागरिको पक्का आवास बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जिससे नागरिक आसानी से अपना आवास बना सके। ग्रामीण क्षेत्र के जिन इच्छुक नागरिको ने इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है परन्तु अब भी वह आवास के लाभ से वंचित है तो उन्हें pmayg nic in List के अंतर्गत अपना नाम चेक की ज़रूरत है इससे पता चल सकेगा उनका नाम लिस्ट में है या नहीं है तो आइये जानते है कैसे आप Pradhan Mantri Awas Yojana List online को चेक कर सकते है।

pmayg nic in List

pmayg nic in List 2023

आप अब प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट को ऑनलाइन के माध्यम से देख सकते है जिसके लिए आपको सरकारी कार्यालय जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। आप आपने घर पर बैठे हुए pmay report Online को चेक कर सकते है लेकिन बहुत से नागरिक ऐसे है जिनको pmayg nic in List ऑनलाइन चेक करना नहीं आता है इस वजह से उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ती है परन्तु अब ऐसा नहीं होगा। क्योंकि आप सभी को इस लेख के ज़रिये से pmayg nic in report Check करने करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया बताने जा रहे है जो आपको अपना नाम चेक करने में सहायता करेगी।

Viklang Awas Yojana

PMAY Gramin List 2023 Online Check

Scheme NamePradhan Mantri Awas Yojana Gramin (PMAYG)
Department NameMinistry of Rural Development
Reportpmayg nic in report
योजना का उद्देश्यगरीब लोगों को पक्का मकान प्रदान करना।
लाभघर बनाने के लिए 120000 रूपये।
Official websitepmayg.nic.in
Helpline toll free number1800-11-6446

pmayg nic in List कैसे चेक करें

  • PMAY Gramin List को ऑनलाइन चेक करने के लिए पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
pradhan-mantri-awas-yojana-list-1
  • इस होम पेज पर आपको सटाकेहोल्डर का चयन करके IAY / PMAYG बेनेफिशरी के विकल्प क्लिक कर देना है।
pradhan-mantri-awas-yojana-list-2-768x136
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने सर्च बॉक्स दिखेगा उसके नीचे एडवांस सर्च के विकल्प पर क्लिक करना है।
pradhan-mantri-awas-yojana-list-3-768x278
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा।
  • अब आपको इस नए पेज पर अपने राज्य का चयन करना है।
  • राज्य का चयन करने के बाद आपको अपने जिले का नाम, ब्लॉक के नाम का चयन करना है।
  • फिर आप इस तरह ही अपनी ग्राम पंचायत का नाम चयन कर सकते है।
  • अब आपको सर्च के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
pradhan-mantri-awas-yojana-list-5-768x340
  • अब आपके सामने सम्बन्धी जानकारी खुलकर आ जाएगी।
  • इस तरह से आप pmayg nic in List को चेक कर सकते है।

pmayg nic in List 2023 [State Wise List]

Andhra PradeshMaharashtra
Arunachal PradeshManipur
AssamMeghalaya
BiharMizoram
ChhattisgarhOdisha
GoaPunjab
GujaratRajasthan
HaryanaSikkim
Himachal PradeshTamil Nadu
Jammu and KashmirTelangana
JharkhandTripura
KarnatakaUttar Pradesh
KeralaUttarakhand
Madhya PradeshWest Bengal

Conclusion

दोस्तों हमने आप सभी को pmayg nic in List से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण से आप सभी को अगवत कर दिया है। यदि फिर भी आपको कसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है। आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हमारी वेबसाइट www.yojanawale.com में आने लिए आपका धन्यवाद, और नई अपडेट के लिए बने रहें।

Leave a Comment