PMAY Gramin List Bihar 2024: नई प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट बिहार

PMAY Gramin List Bihar 2024:- देश में बहुत से नागरिक ऐसे है जिनकी आर्थिक स्तिथि कमज़ोर होने की वजह से वह अपना आवास बनाने में असमर्थ रहते है जिसकी वजह से उन्हें झोपड़ी-जुग्गी में रहकर जीवन यापन करना पड़ता है इस समस्या को समाप्त करने के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा गरीब बेघर नागरिको के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना को शुरू किया गया। इस योजना के माध्यम से आर्थिक कमज़ोर गरीब नागरिको आवास बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है ऐसे में बिहार राज्य के जिन इच्छुक नागरिको ने Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin Bihar के तहत आवेदन किया है उन लाभ्यर्थीयो की सूचि को ऑनलाइन जारी कर दिया है जो आवेदक इस सूचि में अपना नाम जांचना चाहते है वह इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े। ताकि आप आसानी से PMAY Gramin Bihar List में अपना नाम जांच सके।

PMAY Gramin List Bihar

PMAY Gramin List Bihar 2024

बिहार राज्य के जिन इच्छुक नागरिको ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ उठाने के लिए आवेदन किया है उन लाभ्यर्थीयो की सूचि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट बिहार को ऑनलाइन जारी कर दिया गया है जिन इच्छुक नागरिको ने इस योजना के तहत आवेदन किया था और वह अपना नाम PMAY Gramin List Bihar में जांचना चाहते है तो वह ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से अपना नाम जांच सकते है जिन योग्य नागरिको का नाम इस सूचि के अंतर्गत आएगा। सिर्फ उन नागरिको ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। जिसके बाद वह अपना आवास सफलतापूर्वक बनवा सकेंगे। जिससे उनके जीवन स्तर में सुधर आएगा और वह एक बेहतर जीवन यापन करने में सक्षम होंगे।

Saghan Bagwani Yojana

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट बिहार 2024 Highlight

योजना का नामप्रधान मंत्री आवास योजना-ग्रामीण
संबंधित विभागग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार
योजना आरंभ की तिथिवर्ष 2015
उद्देश्यHouse For all
योजना का प्रकारCentral Govt. Scheme
लाभार्थी चयनSECC-2011 Beneficiary
अनुदान राशि120000
राज्य का नामबिहार

District Wise PMAY Gramin List Bihar

बिहार राज्य के जिन नागरिको का नाम PMAY Gramin List Bihar में आजाता है उन्हें इस योजना के तहत 120,000 रुपए प्रदान किये जाएंगे। जिसकी सहायता से लाभयर्थी नागरिक अपना पक्का आवास बनवा सकते है।

Bihar Murgi Palan Loan Yojana

PMAY Gramin List Bihar जिलेवार सूचि

ArariaMadhepura
ArwalMadhubani
AurangabadMonghyr
BankaMuzaffarpur
BegusaraiNalanda
BhagalpurNawada
BhojpurPatna
BuxarPurnea
DarbhangaRohtas
East ChamparanSaharsa
GayaSamastipur
GopalganjSaran
JamuiShiekhpura
JehanabadSheohar
KaimurSitamarhi
KatiharSupaul
KhagariaSiwan
KishanganjWest Champaran
LakhisaraiWest Champaran

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभ जानिए

  • प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट बिहार के अंतर्गत जिन नागरिको का नाम आएगा उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जिससे वह अपने लिए पका आवास बनवा सके।
  • PMAY Gramin List Bihar के अंतर्गत नागरिको के कच्चे आवास को पक्का आवास में बनाने के लिए आर्थिक लाभ दिया जाता है।
  • केंद्र सरकार द्वारा Pradhan Mantri Awas Yojana के अंतर्गत नागरिको आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है
  • इस योजना के तहत इसमें मैदानी क्षेत्रो में मकान बनाने के लिए 120000 (एक लाख बीस हजार रूपये) तथा पहाड़ी क्षेत्रो के लिए 130000 (एक लाख तीस हजार रूपये) की राशि आर्थिक मदद के रूप में प्रदान किया की जाती है।

Bihar Krishi Clinic Yojana

PMAY Gramin List Bihar Online Check

  • आपको पहले ग्रामीण विकास मंत्रालय की की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
PMAY-Gramin-List-Bihar-1
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर फिजिकल प्रोग्रेस रिपोर्ट्स के सेक्शन में से हाई लेवल फिजिकल प्रोग्रेस रिपोर्ट्स के विकल्प पर क्लिक करना है।
PMAY-Gramin-List-Bihar-2
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे आपको मालूम की गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करना होगा। आपको वर्ष 2023 – 2024 का चयन करना होगा फिर योजना में जाकर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का चयन करना पड़ेगा। फिर आपको बिहार, जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
PMAY-Gramin-List-Bihar-3
  • इसके बाद आपके सामने सम्बन्धी जानकारी खुलकर आ जाएगी।
  • जिसमे आप लाभार्थी का नाम एवं पिता/पति का नाम होगा अब आप इसमें अपना नाम जांच सकते है
PMAY-Gramin-List-Bihar-4
  • इस तरह आसानी से आप प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट बिहार में अपना नाम जांच सकते है।

PM Awas Yojana App Download

  • इस ऍप को डाउनलोड करने के लिए पहले ग्रामीण विकास मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको इस होम पेज पर प्ले स्टोर के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको इनस्टॉल के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इस तरह से आवास ऍप डाउनलोड कर सकते है।

Conclusion

दोस्तों हमने आप सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट बिहार से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण से आप सभी को अगवत कर दिया है। यदि फिर भी आपको कसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है। आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हमारी वेबसाइट www.yojanawale.com में आने लिए आपका धन्यवाद, और नई अपडेट के लिए बने रहें।

Leave a Comment