प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना 2023: PM Gramin Ujala Yojana Registration

PM Gramin Ujala Yojana: भारत सरकार द्वारा देशभर के ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करने के लिए समय-समय पर विभिन प्रकार की योजना को शुरू किया जाता है जिससे वह रहने वाले स्तर एवं ग्रामीण क्षेत्रों का अच्छे से विकास किया जा सके। ऐसे में सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के नागरिको के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना को शुरू किया गया है जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में LED बल्ब प्रदान किया जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र के जो इच्छुक नागरिक इस योजना के तहत प्राप्त कर LED बल्ब प्राप्त करना चाहता है वह इस लेख को आखिर तक अवश्य पढ़े। इस लेख में उपलब्ध इस योजना से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण जानकारी आपके बहुत लाभकारी साबित होने वाली है जो आपको इस योजना का लाभ प्राप्त करने में सहयता प्रदान करेगी।

Nishtha Yojana

PM Gramin Ujala Yojana 2023

पीएम ग्रामीण उजाला योजना का संचालन किया गया है प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना के ज़रिये से ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिको को 10 रुपए में LED बल्ब प्रदान करे जाएंगे। इस योजना के ज़रिये से हर एक परिवार वालो को 4 बल्ब प्रदान किये जाएंगे। PM Gramin Ujala Yojana की मदद से बिजली की भी बचत होगी। साथ ही बिजली बिल में भी कमी आएगी। देश के 15 से 20 करोड़ नागरिको को 60 करोड़ LED बल्ब प्रदान किए जाएंगे। इस योजना के ज़रिये से एनर्जी एफिशिएंसी ग्रामीण क्षेत्रों तक ले जाना है।

SHRESTHA Yojana

प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना लांच डेट

PM Gramin Ujala Yojana के ज़रिये से देश के 15 से 20 करोड़ नागरिको को 60 करोड़ LED बल्ब प्रदान किए जाएंगे। जिसकी मदद बिजली उपयोग में कमी आएगी साथ ही बिजली बिल में कमी देखने को मिले गई। साथ ही इस योजना की मदद से राज्य नागरिको के पैसो की भी बहत होगी। इस योजना के ज़रिये से एनर्जी एफिशिएंसी ग्रामीण क्षेत्रों तक लेजाना है ताकि क्षेत्र के परिवार भी अच्छे से जीवन वयतीत कर सके।

Pradhanmantri Gramin Ujala Yojana Highlight

योजना का नाम प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना
किस ने लांच की एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड
लाभार्थी ग्रामीण इलाकों में रहने वाले नागरिक
उद्देश्य एनर्जी एफिशिएंसी को ग्रामीण इलाकों तक पहुंचाना
वर्ष 2021
LED Bulb का मूल्य 10रुपए
लाभार्थियों की संख्या 15 से 20 Crore
एलईडी बल्ब की संख्या 60 करोड़
बिजली की बचत 9324 करोड़ यूनिट
पैसों की बचत 50 हजार करोड़ रुपए
कार्बन उत्सर्जन में कमी 7.65 करोड़

प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना के अंतर्गत बचत

PM Gramin Ujala Yojana के ज़रिये से सालाना 9324 करोड़ बिजली यूनिट की बचत होगी। केंद्र एव राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत किसी भी तरह की कोई सब्सिडी प्रदान नहीं की जाएगी। EESL द्वारा ही सारा खर्च इस योजना के अंतर्गत किया जाएगा। यूपी, वाराणसी, आरा, नागपुर, वडनगर और विजयवाड़ा इस में इसमें जोड़े जायेंगे। कार्बन ट्रेडिंग के ज़रिये से  प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना की Recovery करी जाएगी।

PM Gramin Ujala Yojana उद्देश्य

इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करना है। साथ ही एनर्जी एफिशिएंसी को ग्रामीण क्षेत्रों में ले जाना है। इस योजना की मदद से नागरिको को 10 रुपए में LED Bulb प्रदान किये जाएंगे। गरमें उजाला योजना के ज़रिये से नागरिको के बिजली के बिल में कटौती आएगी साथ ही बिजली बिल कम देखने को मिलेंगे। जिससे नागरिको की बचत भी होगी। PM Gramin Ujala Yojana नागरिको के लिए लाभ दायक साबित होएगी।

PM Gramin Ujala Yojana महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • बिजली के बिल की फोटोकॉपी
  • फोटो आईडी प्रूफ
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड

प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना कंप्लेंट दर्ज करने की प्रक्रिया

  • आपको पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।

pradhanmantri-gramin-ujala-yojana-768x358-1

  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Menu के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको Dashboard के विकल्प पर क्लिक करना है।

pm-ujala-yojana-768x382-2

  • इसके बाद आपको उजाला के विकल्प पर क्लिक करना है।

pm-ujala-yojana-1-768x364-3

pm-ujala-yojana-2-768x343-4

  • इसके बाद आपके समने कंप्लेंट पेज खुलकर आजाएगा।
  • यहाँ आपसे मालूम की गई सभी जानकारी को दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको सेव के विकल्प पर क्लिक करदेना है।
  • इस तरह सफलतापूर्वक कंप्लेंट दर्ज कर सकेंगे।

PM Samagra Swasthya Yojana

Conlusion

दोस्तों हमने आप सभी को PM Gramin Ujala Yojana से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण से आप सभी को अगवत कर दिया है। यदि फिर भी आपको कसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है। आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हमारी वेबसाइट www.yojanawale.com में आने लिए आपका धन्यवाद, और नई अपडेट के लिए बने रहें।

Leave a Comment