New Traffic Rules 2024 In Hindi: हिट एंड रन Accident जैसे कानून में किया बदलाव

New Traffic Rules in Hindi:- जैसे के हम सब जानते है आज कल सड़क हादसे दिन प्रीतिदिन भड़ते ही जा रहे है जिसकी वजह से बहुत से नागरिको की मृत्यु हो जाती है और बहुत से नागरिक गंभीर रूप से आसिडेंट का शिकार हो जाते है जिसकी वजह से उन्हें बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है इन सब समाया को देखते हुए सरकार ने कड़े से कड़े नियम बनाते है जिससे देश के नागरिक इन सड़क नियमो का सकती से पालन करे। हालि ही में मोटर वाहन अधिनियम, 2019 को मंजूरी दे दी है अब नए नियमो को देशभर मैं शुरू कर दिया है Motor Vehicles Act में कुछ फाइनेंस एवं यातायात के नियम जोड़े है दोस्तों आज हम आपको ट्रैफिक रूल्स से सम्बन्धी जानकारी प्रदान करेंगे। जो आपके बेहद लाभकारी साबित होने वाली है इसलिए आपसे अनुरोध है कृप्या हमारे इस लेख को आखिर तक अवश्य पढ़े।

image-35

New Traffic Rules in Hindi 

दिन पे दिन बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के लिए भारत सरकार ने New Traffic Rules और नियमो को 1 सितम्बर 2019 में शुरू करने की मंजूरी दे दी है हर एक वाहन को चलते समय हर एक नियम का पालन करना होगा। वरना कई गुना तक जुर्माना भरना पद सकता है भारत में न्यू मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम, 2019 के अनुसार | New Motor Vehicle Act, 2021 के तहत मानक से कमतर इंजन की गाड़ी को बनाने पर कंपनियों पे 550 करोड़ का जुर्माना लगाया जाएगा-जैसे (धारा-177 ) और (नयी धारा-177) के तहत ट्रैफिक नियम का उल्लंगन करने पहले 1000 रुपए के जुर्माने का भुगतान करना पड़ता था। परन्तु अब ऐसा नहीं  है इसे बड़ा कर 5000 रुपए कर दिया गया है ड्राइविंग लाइसेंस का उल्लखन करने वाले नागरिक पर 100,000 तक जुरमाना लगाया जा सकता और इसके साथ नागरिक का ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।

हिट एंड रन के केस में नए ट्रैफिक कानून के तहत 7 लाख रुपए के जुर्माने का प्रावधान किया गया है इन नए नियमो के साथ सरकार ने इससे बचने के लिए भी रास्ता निकला है कि अगर आप दुर्घटना होने पर घायल व्यक्ति को करीबी पुलिस स्टेशन या हॉस्पिटल ले जाते हैं तो ऐसे में आपकी सजा कम की जा सकती है लेकिन अगर दुर्घटना होने के बाद आप घायल व्यक्ति को छोड़कर भाग जाते हैं तो आपको 10 साल की सजा और जुर्माना अलग से देना होगा।

Petrol Pump Kaise Khole

Traffic Police Challan

  • इन ट्रैफिक नियमो के तहत ड्राइविंग लाइसेंस का उन्लंगन करने वाले नागरिक पर 1 लाख रुपए तक जुरमाना आ सकता है तेज़ गति से वहां चलने पे 1000 से बढ़ाकर 2000 कर दिया गया है।
  • यदि कोई नाबालिग गाड़ी तथा बाइक चलते हुए पकड़ा गया तो इन सड़क सुरक्षा नियम के अंतर्गत तो उसे 25 हज़ार रूपये तक जुर्माना की भरपाई करनी होगी।
  • New Traffic Rules In Hindi के तहत मोबाइल पर बात करते वक़्त एवं ट्रैफिक जाम करने वाले को गलत दिशा में ड्राइव करने वालो को ,खतरनाक ड्राइविंग करने वालो को और बेवजह ऐसे नागरिको को टैफिक जाम लगाने पर जुर्माना भरना होगा।

नए ट्रैफिक नियम उद्देश्य

जैसे के आप सभी जानते है देश भर मैं कितने ऐसे नागरिक है जो के सड़क ट्रैफिक नियमो का उन्लंगन करते है और इसी वजह से ट्रैफिक नियमो का पालन न करने पर आये दिन सड़क हादसे होते रहते है इन सब समस्या को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा New Traffic Rules in Hindi को शुरू किया गया है। इन नियम के अंतर्गत जो भी नागरिको ट्रैफिक नियमो का उन्लंगन करेगा उसे दोगुना जुर्म भुगतान करना होगा। सरकार के द्वारा जुर्माना करने साथ ही सजा का भी प्रावधान रखा गया है। इन नए नियमो सड़क हादसों मैं सुधर आएगा।

मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन

भारत सरकार के द्वारा 1989 मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन किया गया है। जो देश भर में 1 अक्टूबर 2020 से शुरू कर दिया जाएगा । सरकार के द्वारा इस संषोधन में मुख्य प्रकार के बदलाव किये गए है। जिसके लिए आपको फिसिकल डॉक्यूमेंट रखने की कोई ज़रूरत नहीं होगी। अब आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी अपने पास आसानी से रख सकते है। सरकार द्वारा लिया गया ये फैसला डिजिटल को बढ़ावा देने के लिए शुरु किया है। मोटर वाहन अधिनियम में कई और संशोधन किये गए है।

New Traffic Challan List Highlights

 नए नियम का नाम New Motor Vehicle Act 
 कब से लागू है  2 सितम्बर 2019
 कहाँ लागू है  पूरे भारत में
 मंजूरी  केंद्र सरकार द्वारा भारत की संसद मे
 वाहन का प्रकार  Two Wheeler And Four Wheeler
 उद्देश्य  देश के सभी नागरिकों को यातायात के नियम के   प्रतिजागरूक करन
 लेख श्रेणी-  केंद्र सरकार योजन

New Traffic Rules In Hindi Features

  • यातायात के नियम के प्रति जागरूकता: –सर्कार द्वारा शुरू किये गए नए नियम का उद्देश्य यह है प्रति भारत वर्ष के सभी नागरिको को यातायात के नियमो के लिए जागरूक करना है और दिन पे दिन हो रहे आएदिन सड़क हादसे को भी रोकना है
  • जुर्माना (Fine): जुर्माने को इसलिए रखा गया है जिससे के नागरिक नियमो का न तोड़े इसलिए उनपे लगे जुर्माने में 15 % की वृदि कर दी गयी है, अगर वे यातायात का पालन नहीं करते है तो भारत के नागरिक को इसका 15% जुर्माना देना पड़ेगा |
  • सुरक्षा उपकरण (safety device:)नागरिको के लिए सड़क पे यात्रा करने से पहले सुरक्षा उपकरणों का पालन करना ज़रूरी कर दिया गया है | अगर उनके सात कोई दुर्खटना हो जताई है तो वह उस हादसे बचे रहे |

motol-vichle-challan-300x284

दस्तावेजों की वैधता की सीमा

New Traffic Rules in Hindi भारत के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी ने कोरोनावायरस के वजह से दस्तावेज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस,फिटनेस परमिट सम्भंदित दस्तावेज सीमा जो 31 जुलाई से थी अब उसे बड़ा कर 31 सितम्बर 2021 कर दी गयी है सिमा को बढ़ाने की वजह देश भर मैं लोककड़ौन का लगा होना है।

दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन

आपको बता दे की नई ट्रैफिक रूल्स के अंतर्गत दस्तावेजों का फिसिकल वेरिफिकेशन नहीं होगा और अगर ट्रैफिक अधिकारी ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द करना चाहते है तो वह ऑफिसियल पोर्टल के ज़रिये से कर सकते है।

चालक तथा ट्रैफिक अधिकारी की जानकारी

चालक के व्यहार भी नई मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत देखा जाएगा तथा पुलिस अधिकारी की पेहचान वेब पोर्टल के अंतर्गत की जाएगी।

लॉकडाउन दस्तवेज की विस्तार करना संभव है

देश भर में COVID-19 के प्रसार की रोकधाम के लिए स्थितियों के कारण अभी भी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय मोटर वाहन अधिनियम, 1988 और केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 मोटर फिटनेस रजिट्रेशन लाइसेंस पंजीकरण को बड़ा कर  31 दिसंबर 2021 तक कर दिया है।

सड़क सुरक्षा नियम 2023

  • इन ट्रैफिक नियमो के तहत ड्राइविंग लाइसेंस का उन्लंगन करने वाले नागरिक पर 1 लाख रुपए तक जुरमाना अग्सक्ता है  तेज़ गति से वहां चलने पे 1000 से बढ़ाकर 2000 कर दिया गया है।
  • यदि कोई नाबालिग गाड़ी तथा बाइक चलते हुए पकड़ा गया तो इन सड़क सुरक्षा नियम के अंतर्गत तो उसे 30 हज़ार रूपये तक जुर्माना की भरपाई करनी होगी ,और उसकी गाड़ी का रजिस्ट्रशन रद कर दिया जायेगा और साथ उस उस नाबालिक का लाइसेंस 25 साल की उम्र तक नहीं बन पायेगा।
  • नए अधिनियम के तहत जो लोग बाइक या कार चलाते वक़्त फ़ोन पे बात करने वाले ट्रैफिक जम्प करने गलत दिशा में चलने वाले बेवजह ट्रैफिक जाम करने वाले पड़ेगा।
  • नागरिको के लिए सड़क पे यात्रा करने से पहले सुरक्षा उपकरणों का पालन करना ज़रूरी कर दिया गया है अगर उनके सात कोई दुर्खटना हो जताई है तो वह उस हादसे बचे रहे।

Traffic Challan Fine Rate List PDF

New Traffic Rules यातायात के नए नियम और एवं चलन फाइनेंस पुरे देश में  गए है अधिक जानकारी के लिए आप मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है।

New Traffic Rules in Hindi List

अपराध पहले चालान या जुर्माना अब चालान या जुर्माना
सामान्य (177) 100 रूपये 500 रूपये
रेड रेगुलेशन नियम का उल्लंघन (177A) 100 रूपये 500 रूपये
अथॉरिटी के आदेश की अवहेलना (179) 500 रूपये 2000रूपये
अनाधिकृत गाड़ी बिना लाइसेसं चलाना (180) 1000रूपये 5000 रूपये
अयोग्यता के बावजूद ड्राइविंग (182) 500 रूपये 10000 रूपये
बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना (181) 500रूपये 5000 रूपये
ओवर साइज वाहन (182B)   5000 रूपये
ओवर स्पीडिंग (183) 400 रूपये 1000 रूपये
खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाना(184) 1000 रूपये 5000 रूपये
शराब पीकर गाड़ी चलाना (185) 2000रूपये 10000 रूपये
रेसिंग और तेज़ गति से गाड़ी चलाना (189) 500 रूपये 5000 रूपये
ओवर लोडिंग (194) 2  हज़ार रूपये और 10000 रूपये प्रति टन अतिरिक्त 20 हज़ार रूपये और 2 हज़ार रूपये प्रति टन
सीट बेल्ट (194B) 100 रूपये 1000 रूपये
बिना पर्मिट के गाड़ी चलाना (192A) 5 हज़ार रूपये तक 10 हज़ार रूपये तक
Licence Condition का उल्लंघन (193) कुछ भी नहीं 25 हज़ार रूपये से 1 लाख रूपये तक
Passenger overloading (194A) कुछ भी नहीं 1000 रूपये प्रति पेसेंजर
दोपहिया वाहन पर ओवर लोडिंग 100 रूपये 2 हज़ार रूपये और तीन महीने के लिए लाइसेंस रद्द
not wear helmet 100 रूपये 1000 रूपये और तीन महीने के लिए लाइसेंस  रद्द
एमरजेंसी वाहन को रास्ता न देने पर (194E) कुछ भी नहीं 10000 रूपये
बिना इंशोरेंस के गाड़ी चलाने पर (196) 1000 रूपये 2000 रूपये
दस्तावेज़ों को लगाने की अधिकारियो की शक्ति   (206)  कुछ भी नहीं 183,184,185,189,190,194c,194D 194Eके तहत ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द किया जायेगा
अधिकारियो को लागू करने से किये गए अपराध (210B) कुछ भी नहीं

सम्बंधित अनुभाग के तहत दो बार जुर्माना

Conclusion

दोस्तों हमने आप सभी को New Traffic Rules In Hindi से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण से आप सभी को अगवत कर दिया है। यदि फिर भी आपको कसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है। आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हमारी वेबसाइट www.yojanawale.com में आने लिए आपका धन्यवाद, और नई अपडेट के लिए बने रहें।

Leave a Comment