Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Courses List in Hindi

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Courses List in Hindi | मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना कोर्स लिस्ट

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए विभिन प्रकार की योजना का संचालन किया जाता है जिसके माध्यम से युवाओं को शिक्षा से लेकर रोजगार तक के अवसर प्रदान किये जा रहे है ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के युवाओं के लिए मुख्यमंत्री सीखो कमाई योजना को 17 मई 2023 को शुरू किया है जिसके माध्यम से युवाओं ट्रेनिंग प्रदान करने के साथ-साथ नौकरी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा युवाओं को 8,000 रुपये से 10,000 रुपये प्रदान किये जाएंगे। राज्य के जो 12वीं कक्षा पास Undergraduate and Postgraduate युवाओं को लाभ दिया जाएगा। तो दोस्तों आइए जानते है Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Courses List से सम्बन्धी जानकरी क्या है जो आपको इसका लाभ प्राप्त करने में सहायता प्रदान करेगी। इसलिए आपसे अनुरोध है कृप्या इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

MP Digital Yuva Abhiyan

mukhyamantri-seekho-kamao-yojana-courses-list

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Courses List

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी द्वारा राज्य के युवाओ के लिए 17 जुलाई 2023 को मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना को शुरू किया है जिसके माध्यम से राज्य के युवाओं को ट्रेनिंग प्रदान करने के साथ सैलरी प्रदान की जाएगी। जो कक्षा के अनुसार अलग-अलग तय की गई है राज्य के जो इच्छुक युवा Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है उनकी जानकरी के लिए इस योजना में युवाओं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 4 जुलाई से आरम्भ कर दी है और संस्था रजिस्ट्रेशन 7 जून से ही प्रारंभ कर दिया गया है।

Ladli Behna Awas Yojana Form

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Courses List

  • कला
  • मीडिया
  • चार्टर्ड अकाउंट
  • लेख
  • बीमा
  • बैंकिंग
  • सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट
  • रेलवे
  • आईटीआई सेक्टर
  • अस्पताल एंड नर्सिंग कोर्ट
  • होटल मैनेजमेंट
  • मार्केटिंग
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • सिविल इंजीनियरिंग
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • कानूनी और विधि सेवाएं
  • कई प्रकार के निर्माण क्षेत्रों

Akanksha Yojana

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की वितरित स्टाइपेंड राशि विवरण

  • 5वी से 12वी पास को – ₹8000
  • ITI पास को – ₹8500
  • diploma पास को – ₹9000
  • डिग्री धारक को(Ug/Pg) – ₹10000

Seekho Kamao Yojana Coursea List [दूसरा भाग]

  • फोरमैन फैब्रिकैशन
  • कार्गो बुकिंग क्लर्क
  • प्रोग्रामेबल लॉजिक कंट्रोलर (पीएलसी) प्रोग्रामर एंड ट्रबलशूटर इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नीशियन (कंट्रोल वाल्व)
  • इंडस्ट्रीयल ऑटोमेशन टेक्नीशियन इंडस्ट्रीयल ऑटोमेशन स्पेशलिस्ट
  • केबलिंग टेक्नीशियन
  • जूनियर डिजिटल फिल्म रेस्टोरेशन आर्टिस्ट
  • कुरियर डिलीवरी एक्जीक्यूटिव रिंग फ्रेम ऑपरेटर
  • सुपरवाइज़र साइट ईएचएस
  • स्टोर असिस्टेंट- कंस्ट्रक्शन
  • रुरल मैसन
  • रुरल मैसन – हेल्पर
  • जूनियर स्टोर कीपर कंस्ट्रक्शन
  • ईएचएस स्टीवर्ड
  • ड्राफ्ट्सपर्सन सिविल वर्क्स
  • असिस्टेंट रुरल मैसन
  • असिस्टेंट फाल्स सीलिंग एंड ड्राईवॉल इंस्टॉलर
  • असिस्टेंट फैस्ड इंस्टॉलर
  • असिस्टेंट टेक्नीशियन प्रेस्ट्रेस
  • फाल्स सीलिंग एंड ड्राईवॉल इंस्टॉलर
  • फोरमैन-इलेक्ट्रिकल वर्क्स रिग्गर स्ट्रक्चरल इरेक्शन
  • रिग्गर प्रीकास्ट इरेक्शन
  • हेल्पर फैब्रिकेशन
  • ग्राइन्डर-कंस्ट्रक्शन
  • कंस्ट्रक्शन फिटर
  • स्ट्रक्चरल स्टील एनडीटी टेस्टर हेल्पर – कंस्ट्रक्शन लेबोरेटरी एंड फील्ड टेक्निशियन
  • खलासी (असिस्टेंट रिगर )
  • हेल्पर कंस्ट्रक्शन पेंटर
  • हेल्पर इलेक्ट्रीशियन
  • असिस्टेंट स्कैफल्ड सिस्टम असिस्टेंट स्कैफल्ड कन्वेन्शनल
  • असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन – 3
  • फेब्रिकेटर
  • शटरिंग कारपेंटर
  • इन्फॉन्ट फिटर
  • हेल्पर शटरिंग कारपेंटर
  • असिस्टेंट मैसन
  • चार्जहैंड शटरिंग कारपेंटर असिस्टेंट बार बेंडर एंड स्टील फिक्सर
  • हेल्पर बार बेंडर एंड स्टील फिक्सर
  • बैक ऑफिस असिस्टेंट वाटर एंड प्लंबिंग सेक्टर पीडब्ल्यूडी
  • शटललेस लूम ऑपरेटर एयरजेट लूम

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Courses List [तीसरा भाग]

  • डाटा एनालिटिक्स एग्जीक्यूटिव प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव
  • बी पी एम फाउंडेशन विथ एफ एंड एपी पी पी प्रोग्राम 2
  • एक्वाकल्चर वर्कर
  • ऑटोमोटिव वेल्डिंग मशीन ऑपरेटर ( मैन्युअल एंड रोबोटिक्स)
  • टू-व्हीलर प्रिवेंटिव मेंटेनेंस एंड रिपेयर ऑटोमोटिव सीएनसी मशीनिंग तकनीशियन
  • कंस्यूमर एनर्जी मीटर तकनीशियन
  • एचआर एग्जीक्यूटिव
  • ऑटोमोटिव वेल्डिंग मशीन तकनीशियन ऑपरेटर रोलिंग मिल्स इक्विपमेंट (लॉन्ग प्रोडक्ट्स ) (प्रे रिवाइज्ड
  • ऑपरेटर सिंटर प्लांट इक्विपमेंट्स (प्रे रिवाइज्ड )
  • ऑपरेटर स्टील मेल्टिंग इक्विपमेंट (प्री रिवाइज्ड ) ऑपरेटर ब्लास्ट फर्नेस आयरन मेकिंग इक्विपमेंट (प्री रिवाइज्ड )
  • ऑपरेटर कोक ओवन बैटरी इक्विपमेंट (प्री रिवाइज्ड ) ऑपरेटर लोकोमोटिव एंड रेल करनेस इन स्टील प्लांट (प्रे रिवाइज्ड
  • ऑपरेटर कोल हैंडलिंग इक्विपमेंट (प्री रिवाइज्ड )
  • ऑटोमोटिव असेंबली तकनीशियन v2.0
  • ऑफिस ऑपरेशन्स एग्जीक्यूटिव (बेक ऑफिस ) एप्लीकेशन सपोर्ट, डेवलपमेंट एंड मेंटेनेंस
  • एलईडी लाइट रिपेयर टेक्निशियन- एलडी पीडब्ल्यूडी ऑटोमोटिव असेंबली ऑपरेटर
  • नर्सरी वर्कर
  • विंड पॉवर प्लांट तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल)
  • सौर तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल)
  • वीविंग तकनीशियन
  • टेक्सटाइल वेट प्रोसेसिंग तकनीशियन
  • स्पिनिंग तकनीशियन
  • टेलीकॉम इन स्टोर प्रमोटर – पीडब्ल्यूडी-एलडी पीडब्ल्यूडी
  • फिटर – इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक असेंबली वायरिंग हार्नेस असेंबली ऑपरेटर
  • ड्राफ्ट्समैन – मैकेनिकल
  • ग्राइंडर – हैंड एंड हैंड हेल्ड पावर टूल्स ऑपरेटर कन्वेंशनल सरफेस ग्राइंडिंग मशीन
  • शीट मेटल वर्कर – हैण्ड टूल एंड मैन्युअल ऑपरेटेड मशी
  • फिटर मैकेनिकल असेंबली
  • असिस्टेंट कंस्ट्रक्शन फिटर
  • फिटर-फेब्रिकेशन फअड़े इंस्टालर
  • फायर सेफ्टी तकनीशियन (आयल एंड गैस )
  • डोर्स एंड विंडोज फ़िक्सर फालसे सीलिंग एंड ड्राई वाल इंस्टालर
  • सर्विस फुलफिलमेंट एग्जीक्यूटिव
  • गार्डनर वर्सन 2
  • विलेज लेवल मिल्क कलेक्शन सेंटर इंचार्ज
  • वेल्डिंग ऑपरेटर
  • पेस्टिसाइड एंड फर्टिलाइज़र एप्लीकेट

Conclusion

दोस्तों हमने आप सभी को Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Courses List से जुडी सभी जानकारी से आप सभी को अगवत कर दिया है यदि फिर भी आपको कसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है। तो आप कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है आपका एक एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे।

Leave a Comment