UP MLC Voter List 2024: Online Check, नई यूपी एमएलसी वोटर लिस्ट

UP MLC Voter List Online Check | यूपी एमएलसी वोटर लिस्ट ऑनलाइन चेक | MLC Voter List Download | यूपी नई वोटर लिस्ट कैसे डाउनलोड करे

उत्तर प्रदेश सरकार अपने राज्य के नागरिको के जीवन स्तर में सुधार करने लिए विभिन प्रकार की नई-नई योजनाओ एवं सुविधाओं को शुरू करती है ऐसे ही एमएलसी वोटर लिस्ट ऑनलाइन सुविधा विधान परिषद द्वारा राज्य के नागरिको के लिए शुरू की गयी है जिसके माध्यम से राज्य के नागरिक बहुत सरलता से घर बैठे यूपी एमएलसी वोटर लिस्ट में अपना नाम जांच सकते है इस ऑनलाइन जारी होने से पहले नागरिक को सरकारी दफ्तर जाना पड़ता था जिसमे नागरिको को बड़ी कठनाई होती थी जिसकी वजह से विधान परिषद ने घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से वोटर लिस्ट में नाम जांचने की सुविधा को ऑनलाइन जारी किया है राज्य का जो नागरिक UP MLC Voter List में अपना नाम चेक करना चाहता है वह इस लेख को आखिर तक अवश्य पढ़े। इस लेख में उपलब्ध नाम जांचने की सम्पूर्ण प्रक्रिया आपको अपना नाम जांचने में सहयता प्रदान करेगी।

image-185-768x432

UP MLC Voter List 2023

उत्तर प्रदेश बहुत बड़ा राज्य है। जिसमे 100 एमएलसी मेंबर होते है एमएलसी मेंबर के चुनाव में एक तिहाई का मतदान विधायकों द्वारा एवं जिला बोर्ड नगर निगम के सदस्यों द्वारा भी एक तिहाई मतदान किया जाता है एमएलसी चुनाव के 1/12 सदस्यों का मतदान शिक्षकों के द्वारा एवं /12 सदस्यों पंजीकृत स्नातक नागरिकों के द्वारा चयनित किया जाता है। और बकाया सदस्यों को राजपाल द्वारा चयनित किया जाता है उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एमएलसी चुनाव के लिए 30 वर्ष आयु होना ज़रूरी है। अगर इससे कम आयु होती है तो वह एमएलसी चुनाव के लिए योग्य नहीं मन जाएगा। राज्य सरकार द्वारा UP MLC Voter List को ऑनलाइन शुरू कर दिया गया है अब सदस्य आसानी से घर बैठे अपना नाम चेक कर सकते है वोटर लिस्ट में देखने के लिए किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने की आवशकता नहीं पड़ेगी।

UP Berojgari Bhatta Yojana

यूपी एमएलसी वोटर लिस्ट का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्वारा UP MLC Voter List को ऑनलाइन शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिको घर बैठे ऑनलाइन सूचि को उपलब्ध करना है जिससे राज्य के नागरिक बिना कही जाए। ऑनलाइन के माध्यम से आसानी से अपना नाम चेक कर सके। इससे पहले राज्य के नागरिक को सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ता थे जिसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब इस ऑनलाइन सुविधा शुरू होने से किसी भी नागरिक को सरकारी दफ्तर जाने की आवशकता नहीं पड़ेगी। आसानी से घर बैठे यूपी एमएलसी वोटर लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते है इस नयी प्रणाली से डिजिटलकरण में भी बड़वा मिलेगा।

उत्तर प्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन

Highlight Of MLC Voter List

योजना का नाम यूपी एमएलसी वोटर लिस्ट
शुरू की गई उत्तर प्रदेश सरकार
लाभार्थी उत्तर प्रदेश के नागरिक
उद्देश्य एमएलसी वोटर लिस्ट को ऑनलाइन शुरू करना
साल 2022
राज्य उत्तर प्रदेश
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करे

यूपी एमएलसी वोटर लिस्ट के लाभ एवं विशेषताएं

  • उत्तर प्रदेश विधान परिषद् द्वारा एमएलसी वोटर लिस्ट को ऑनलाइन शुरू किया गया है।
  • उत्तर प्रदेश राज्य में एमएलसी के 100 सदस्य होते है।
  • एमएलसी के कार्यकाल की अवधि 6 वर्ष की होती है।
  • एमएलसी सदस्य का कार्यकाल 6 साल का होता है
  • हर 2 साल में एक तिहाई एमएलसी सदस्यों की कार्यकाल अवधि समाप्त हो जाती है।
  • एमएलसी मेंबर के चुनाव में एक तिहाई का मतदान विधायकों द्वारा किया जाता है
  • जिला बोर्ड नगर निगम के सदस्यों द्वारा भी एक तिहाई मतदान किया जाता है।
  • एमएलसी चुनाव के 1/12 सदस्यों का मतदान शिक्षकों के द्वारा होता है 1/12 सदस्यों पंजीकृत स्नातक नागरिकों के द्वारा चयनित किया जाता है।
  • बकाया सदस्यों को राजपाल द्वारा चयनित किया जाता है
  • सदस्य आसानी से घर बैठे अपना नाम चेक कर सकते है वोटर लिस्ट में देखने के लिए किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने की आवशकता नहीं पड़ेगी।

UP Free Scooty Yojana

यूपी के निर्वाचन क्षेत्रों में मौजूद सदस्यों के संख्या की लिस्ट

क्षेत्र सदस्यों की संख्या
विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 38
विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 36
स्‍नातक निर्वाचन क्षेत्र 08
शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 08
मनोनीत 10
कुल योग 100

यूपी एमएलसी वोटर लिस्ट दलों के सदस्यों के नाम

समाजवादी पार्टी सदस्यों के नाम भारतीय जनता पार्टी सदस्यों के नाम   बहुजन समाजवादी पार्टी
श्री राम सुन्‍दर निषाद एडवोकेट योगी आदित्‍य नाथ श्री अतर सिंह
श्री बलराम यादव श्री केशव प्रसाद मौर्या श्री भीमराव अम्‍बेडकर
श्री नरेश चन्‍द्र उत्‍तम डा0 दिनेश शर्मा श्री बृजेश कुमार सिंह ”प्रिन्‍सू”
श्री अहमद हसन श्री स्‍वतन्‍त्र देव सिंह श्री महमूद अली
श्रीमती लीलावती कुशवाहा श्री लक्ष्‍मण प्रसाद श्री सुरेश कुमार कश्‍यप
श्री रामवृक्ष सिंह यादव डा0 महेन्‍द्र कुमार सिंह श्री दिनेश चन्‍द्रा
श्री जितेन्‍द्र यादव श्री भूपेन्‍द्र अपना दल कुल सदस्य संख्या
श्री परवेज अली श्री देवेन्‍द्र प्रताप सिंह श्री आशीष कुमार सिंह
श्री घनश्‍याम सिंह लोधी श्री अरूण पाठक शिक्षक दल गैर राजनितिक दल
श्री अमित यादव डा0 जय पाल सिंह व्‍यस्‍त सुरेश कुमार त्रिपाठी
श्री मिस्‍बाहुद्दीन पुत्र वसीउद्दीन श्री मोहसिन रजा निर्दलीय समूह
श्री शंशाक यादव श्री अशोक कटारिया श्री राज बहादुर सिंह चन्‍देल
श्री आनन्‍द भदौरिया श्री अशोक धवन श्री बृजेश कुमार सिंह उर्फ अरूण
श्री सुनील कुमार श्री ठाकुर जयवीर सिंह निर्दलीय
श्री अक्षय प्रताप सिंह श्री बुक्‍कल नवाब श्री विशाल सिंह ‘चंचल’
श्री शैलेन्‍द्र प्रताप सिंह श्री यशवन्‍त श्री ध्रुव कुमार त्रिपाठी
श्री राजेश कुमार यादव श्री विजय बहादुर पाठक डा0 आकाश अग्रवाल
श्री मोहम्‍मद इमलाक खॉ श्री वि़द्या सागर सोनकर राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी कुल सदस्य संख्या
श्री महफुजुर्रहमान उर्फ महफूज खां डा0 सरोजनी अग्रवाल दिनेश प्रताप सिंह
श्री हीरालाल यादव इंजी0 अवनीश कुमार सिंह दीपक सिंह
श्री संतोष यादव ”सनी” डा0 मानवेन्‍द्र प्रताप सिंह ‘ गुरू जी’
श्री रामअवध यादव श्री दिनेश कुमार गोयल
श्री राकेश कुमार यादव उर्फ ”गुडडू” डा0 हरी सिंह ढिल्‍लो
श्री रवि शंकर सिंह पप्‍पू भैया श्री उमेश द्विवेदी
श्रीमती रामलली श्री श्रीचन्‍द शर्मा
श्री बासुदेव श्री अरविंद कुमार शर्मा
श्री रमेश श्री अश्‍विनी त्‍यागी
श्रीमती रमा निरंजन श्री गोविन्‍द नारायण
श्री दिलीप सिंह उर्फ कल्‍लू यादव श्री धर्मवीर सिंह
श्री पुष्‍पराज जैन उर्फ पम्‍पी जैन श्री कुँवर मानवेन्‍द्र सिंह‍
डा0 दिलीप यादव श्री सलिल विश्‍नोई
श्री अरविन्‍द प्रताप श्री सुरेन्‍द्र चौधरी
श्री उदयवीर सिंह
श्री जसवन्‍त सिंह
श्री नरेन्‍द्र सिंह भाटी
श्री राकेश यादव
श्री सी0पी0 चन्‍द
श्री बलवन्‍त सिंह रामूवालिया
श्री जाहिद हसन वसीम बरेलवी
श्री मधुकर जेटली
डा0 राजपाल कश्‍यप
श्री अरविन्‍द कुमार
डा0 संजय लाठर
डा0 कमलेश कुमार पाठक
श्री रणविजय सिंह
श्री शतरूद्र प्रकाश
श्री जगजीवन प्रसाद
श्री आशुतोष सिन्‍हा
डा0 मान सिंह यादव
श्री लाल बिहारी यादव
श्री राजेन्‍द्र चौधरी

UP MLC Voter List Online Check

  • आपको पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको MLC Voter List के विकल्प पर क्लिक कर करना है
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
  • इस पेज पर आपको जानकारी दर्ज करनी है।
  • इसके बाद आपको view list के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस तरह से आप सफलतापूर्वक यूपी एमएलसी वोटर लिस्ट देख सकेंगे।

यूपी एमएलसी वोटर लिस्ट जिलेवार

जिले का नाम डायरेक्ट लिंक
मैनपुरी  यहां क्लिक करें
शामली  यहां क्लिक करें
ललितपुर  यहां क्लिक करें
जौनपुर यहां क्लिक करे
हापुड़ यहां क्लिक करे
मुरादाबाद यहां क्लिक करे
सोनभद्र यहां क्लिक करे
आजमगढ़ यहां क्लिक करे
लखनऊ यहां क्लिक करे
बस्ती यहां क्लिक करे
अलीगढ यहां क्लिक करे
मेरठ यहां क्लिक करे
बाराबंकी यहां क्लिक करे
चित्रकूट यहां क्लिक करे

 

Leave a Comment