Hathkargha Bunkar Mudra Yojana:- केंद्र सरकार द्वारा नागरिको के जीवन स्तर में सुधार करने के लिए समय-समय पर विभिन प्रकार की योजना को शुरू किया जाता है ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा पारस्परिक वस्त्र व्यवसाय करने वाले बुनकरों के लिए हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना को शुरू किया है जिसके माध्यम से समस्त बुनकरों एवं वस्त्र उद्योग के नागरिको को कम बियाज़ पर लोन उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे कमज़ोर बुनकरों के जीवन स्तर में सुधार आएगा। सरकार द्वारा बुनकर मुद्रा योजना के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के नागरिको को लाभ दिया जाएगा। इस योजना के माध्यम से हथकरघार कार्य को एक नई दिशा मिलेगी। दोस्तों आज हम आपको इस लेख के माध्यम से Hathkargha Bunkar Mudra Yojana से सम्बन्धी सभी ज़रूरी जानकारी प्रदान करने जा रहे है जो आपको इस योजना का लाभ प्राप्त करने में सहायता करेगी। इसलिए आपसे निवेदन है कृप्या इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।
Hathkargha Bunkar Mudra Yojana 2023
देश के वस्त्र मंत्रालय द्वारा बुनकरों के लिए हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना को शुरू किया है जिसके माध्यम से बुनकरों कम कीमत पर बैंक से लोन मुहैया कराया जाएगा। जिससे बुनकरों की आर्थिक स्तिथि और उनके कार्य में सुधार उत्पन हो सके। सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से बुनकरों को ज़्यादा से ज़्यादा 10 लाख रुपए का लोन उपलब्ध कराया जाएगा। बुनकर लाभ्यर्थी को इस लोन पर 6% बियाज़ देना होगा। इस योजना के तहत आवेदक के आवेदन को जब अप्रूवल मिल जाता है तो उसे एक मुद्रा कार्ड [प्रदान किया जाता है जिससे लाभ्यर्थी लोन की की धनराशि को ATM मशीन से निकल सके। Hathkargha Bunkar Mudra Yojana का लाभ कोई भी नागरिक आसानी से प्राप्त कर सकता है क्योंकि इस लोन को प्राप्त करने के लिए लाभ्यर्थी कोई गारंटी की ज़रूरत नहीं पड़ती है इसलिए इस लोन को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।
हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना का उद्देश्य क्या है
हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना को शुरू करने का उद्देश्य यह है की देश के बुनकरों को उनकी स्तिथि में सुधार करने के लिए बैंक द्वारा लोन उपलब्ध कराना है जिससे बुनकरों की स्तिथि में सुधार किया जा सके। केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के नागरिको लाभ प्रदान किया जाएगा। Hathkargha Bunkar Mudra Yojana के तहत बुनकर आसानी से अपने लिए कार्यशील पूंजी, औजारों और उपकरण की खरीद कर सकते है इस योजना का लाभ प्राप्त कर बुनकरों की आर्थिक स्तिथि मजबूत बनेगी। साथ ही उनकी आय में वृद्धि होगी।
Hathkargha Bunkar Mudra Yojana Highlight
योजना का नाम | Hathkargha Bunkar Mudra Yojana |
शुरू की गई | केंद्र सरकार द्वारा |
लाभार्थी | देशभर के सभी बुनकर |
उद्देश्य | लघु एवं मध्यम वर्ग बुनकरों को बढ़ावा देना और रोजगार के अवसर पैदा करना |
लोन राशि | 10 लाख रुपए |
साल | 2023 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://handlooms.nic.in/hi.php |
Hathkargha Bunkar Mudra Yojana के तहत लोन लेने हेतु नियम एवं शर्तें
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभ्यर्थी का CIBIL Score अच्छा होना ज़रूरी है।
- लाभ्यर्थी को इस लोन का भुगतान समय से करना है जिससे वह भविष्य में अन्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सके।
- हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना के अंतर्गत बुनकरों को लोन टर्म लोन व क्रेडिट के रूप में लोन दिया जाता है।
- लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत लोन की किस्त का भुगतान मासिक या तिमाही कर सकते हैं।
लोन की सीमा एवं ऋण की प्रकृति
पूंजी के लिए (समय अवधि सीमा,Term Limit) | अधिकतम 2 लाख रुपए |
कुल (Weaver Term Loan+Term Loan) | अधिकतम 5 लाख रुपए |
कार्यशील पूंजी के लिए (नगद साख सीमा, Cash Credit Card Limit) | 5 लाख से 10 लाख तक (अधिकतम 5 लाख तक दिया जा सकता है।) |
Hathkargha Bunkar Mudra Yojana के लाभ एवं विशेषताएं जानिए
- देश के वस्त्र मंत्रालय द्वारा बुनकरों के लिए हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना को शुरू किया है।
- जिसके माध्यम से बुनकरों कम कीमत पर बैंक से लोन मुहैया कराया जाएगा।
- इस योजना के माध्यम से बुनकरों को ज़्यादा से ज़्यादा 10 लाख रुपए का लोन उपलब्ध कराया जाएगा।
- बुनकर लाभ्यर्थी को इस लोन पर 6% बियाज़ देना होगा।
- इस योजना के माध्यम से लाभ्यर्थी को इस लोन पर 7% सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी।
- Hathkargha Bunkar Mudra Yojana के तहत लाभ्यर्थी को बियाज़ का भुगतान नहीं करना है सिर्फ लोन की राशि को वापिस करना है।
- जो इच्छुक बुनकर इस योजना का लाभ उठाना चाहते है वह ऑनलाइन आवेदन आसानी से कर सकते है।
हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना के लिए पात्रता
- आवेदक को भारत का नागरिक होना ज़रूरी है।
- इस योजना के अंतर्गत देश का कोई भी बुनकर आवेदन करने हेतु पात्र होगा।
- स्वयं सहायता समूह और संयुक्त देयता समूह भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
- बुनाई गतिविधि में शामिल हथकरघा बुनकर आवेदन करने के पात्र होंगे।
- उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी ज़रूरी है।
- लाभ्यर्थी किसी भी बैंक में डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए।
Hathkargha Bunkar Mudra Yojana के लिए ज़रूरी दस्तावेज सूचि
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना में आवेदन कैसे करें
- आवेदक को पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त करनी है।
- इसके बाद आपको अपने करीबी बैंक में जाकर इस योजना का आवेदन फॉर्म को प्राप्त करना है।
- अब आपको इस फॉर्म में मालूम की गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करना है।
- इसके बाद आपको सभी ज़रूरी दस्तावेज़ आवेदन फॉर्म के साथ जोड़ने है।
- अब आपको यह आवेदन फॉर्म बैंक अफसर के पर जमा कर देना है।
- इस तरह से आप आसानी से आवेदन कर सकते है।
Conclusion
दोस्तों हमने आप सभी को Hathkargha Bunkar Mudra Yojana से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण से आप सभी को अगवत कर दिया है। यदि फिर भी आपको कसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है। आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हमारी वेबसाइट www.yojanawale.com में आने लिए आपका धन्यवाद, और नई अपडेट के लिए बने रहें।