हरियाणा पौधागिरी ग्रीन अभियान 2023: Haryana Paudhagiri Campaign

Haryana Paudhagiri Campaign 2023: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा राज्य के छात्रों के लिए हरियाणा पौधगिरि ग्रीन अभियान का आरम्भ किया है जिसके माध्यम से कक्षा 6 से लेकर 12वीं कक्षा  छात्राओं को पौधे लगाकर उसकी सेल्फी अपलोड करनी होगी। जिसके लिए एक पोर्टल और एप्प को लांच किया है जिसपर छात्र छात्र और छात्राएँ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर अपने पौधों के साथ सेल्फ़ी अपलोड कर सकते है इसके साथ छात्रों को पौधे को किसी महापुरुष या परिवार के सदस्य का नाम देना होगा। दोस्तों आइए हमारे साथ जानते है इस अभियान से सम्बन्धी महत्पूर्ण जानकारियां क्या है जो आपको इस अभियान का हिस्सा बनने में सहायता करेगी। इसलिए इस लेख को अंत तक ज़रूर पढ़े। ताकि आप आसानी से इस अभियान में हिस्सा ले सके। 

haryana-paudhagiri-1200x360

Haryana Paudhagiri Green Campaign 2023

हरियाणा के मुख्यमंत्री जी ने गुरूग्राम स्थित सेक्टर 38 ताऊ देवीलाल खेल परिसर में रविवार की सुबह पौधगिरी अभियान को शुरू किया गया है इस अभियान के के अंतर्गत सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों के कक्षा छठी से 12 वीं तक के लगभग 22 लाख बच्चों को शामिल किया जाएगा। राज्य के मुख्यमंत्री जी ने 15 जुलाई को शुरू किया गया। इस अभियान की पहल में जिले के लगभग 3100 छात्रों ने हिस्सा लिया। इन सभी छात्रों को Haryana Paudhagiri Campaign के तहत एक-एक पौधा लगाना होगा। साथ ही उसकी देख रेख करनी होगी। फिर हर 6 महीने में छात्रों को पौधे के साथ में खड़े होकर पौधागिरी ऐप पर सेल्फी खींच कर भेजनी पड़ेगी। जिसके लिए उन्हें 50 रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री जी ने बच्चो से बात करते हुए कहा है की कि जीवन में विद्यार्थी स्वयं को पौधों से जोड़ें, क्यूंकि प्रकृति है तो जीवन है।

Haryana Solar Water Pump Yojana

Haryana Paudhagiri Campaign Online Registration

  • छात्रों को सबसे पहले इस अभियान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • फिर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • इस होम पेज पर आपको अकाउंट पर स्क्रॉल कर आपको साइन इन के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने साइन इन का पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको इस पेज पर यूजर नैम और पसवर्ड दर्ज करके साइन-इन करना है।

Haryana Paudhagiri Mobile App Download

  • जो इच्छुक छात्र इस ऍप को डाउनलोड करना चाहते है वह इसे प्ले स्टोर के माध्यम से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
  • राज्य सरकार द्वारा इस अभियान के तहत इन तीन महीनो में 22 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है इसके अलावा पौधागिरी और पौधारोपण करने की भी शपथ दिलाई जाएगी।
  • “जागेंगे जगायेंगे यह सबको बतलायेंगे, पौधे खूब लगाएंगे, पालेंगे पोसेंगे पेड़ इन्हें बनाएंगे, आज के नन्हे मित्रों को हम वृक्ष विशाल बनाएंगे, अपने प्यारे मित्रों संग हरियाणा को मनोहर और हरा-भरा बनाएंगे।”

Contact Details

  • शिक्षा सदन, सेक्टर 5, पंचकूला, हरियाणा
  • Helpline Number: (+91) 79888-35484
  • Email ID: academiccellhry@gmail.com
  • Official Website: http://paudhagiriharyana.in

Conclusion

दोस्तों हमने आप सभी को Haryana Paudhagiri Campaign से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण से आप सभी को अगवत कर दिया है। यदि फिर भी आपको कसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है। आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हमारी वेबसाइट www.yojanawale.com में आने लिए आपका धन्यवाद, और नई अपडेट के लिए बने रहें।

Leave a Comment