गौरा देवी कन्या धन योजना 2023: Gaura Devi Kanya Dhan आवेदन फॉर्म

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana:- जैसे के आप सभ जानते है बालिकाओं के भविष्य को लेकर माता-पिता बड़े चिंता में रहते है इसलिए सरकार द्वारा नई-नई कल्याणी योजना का संचालन किया जाता है जिससे बालिकाओं के माता-पिता के ऊपर से इस समस्या को खत्म किया जा सके। ऐसे ही एक कल्याणी योजना उत्तरखंड सरकार ने राज्य की लड़कियों के लिए शुरू की है जिसका नाम गौरा देवी कन्या धन योजना है इस योजना के माध्यम से अनुसूचित जाति,अनुसचित जन जाति और गरीबी रेखा से नीचे आने वाली बालिकाओं को 50 हज़ार रुपए की आर्थिक सहता प्रदान की जाएगी। लेकिन इस बात का ध्यान रहे बालिका राज्य में स्थित केंद्र/राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड के अधीन किसी विद्यालय से इंटर या 12वीं कक्षा में होनी चाहिए। तो आइये हमारे साथ जानते है इस योजना से जुडी महत्पूर्ण जानकारी क्या है और कैसे आप इस योजना का लाभ ले सकती है।

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana

Uttarakhand Gaura Devi Kanya Dhan Yojana 2023

 उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य की लड़कियों के लिए गौरा देवी कन्या धन योजना को शुरू किया है इस योजना के माध्यम से राज्य अनुसूचित जाति,अनुसचित जन जाति और गरीबी रेखा से नीचे आने वाली बालिकाओं को 50 हज़ार रुपए की आर्थिक सहता प्रदान की जाएगी। जिससे बालिका का भविष्य उज्जवल बनेगा। इस योजना के तहत अब तक राज्य में 2659 स्कूल पंजीकृत हुए है और अब तक 32870 आवेदन सरकार को प्राप्त हुए है Gaura Devi Kanya Dhan Yojana के तहत बालिका को धनराशि उसके 12वीं कक्षा के पास करने के बाद प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत आवेदक अविवाहित होने चाहिए और इस बात का ध्यान रखना है की जिस साल आवेदन किया जा रहा है उस साल 01 जुलाई को उसकी उम्र 25 साल से कम होनी चाहिए। इस योजना के माध्यम से बालिका का भविष्य उज्जवल बनेगा साथ ही वह आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेगी।

Uttarakhand Smart Ration Card

गौरा देवी कन्या धन योजना के बारे में जानकारी

योजना का नामUttrakhand Gaura Devi Kanya Dhan Yojana
इनके द्वारा शुरू की गयीउत्तराखंड सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य की लड़किया
उद्देश्यआर्थिक सहायता प्रदान करना
आवेदनऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://escholarship.uk.gov.in/frmGauradeviDefault.aspx

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana सहायता राशि

  • गौरा देवी कन्या धन योजना के माध्यम से बालिका के जन्म पर ₹11000 की धनराशि प्रदान की जाती है।
  • बालिका के 12वीं कक्षा पास करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए ₹52000 की राशि प्रदान की जाती है।
  • जिन बालिकाओं ने साल 2019-20 में आवेदन किया था उन्हें धनराशि नहीं मिली थी लेकिन राशि जल्द सभी लाभार्थियों को प्रदान की जाएगी।

Uttarakhand Apuni Sarkar Portal

श्रेणी वार प्राप्त आवेदकों की जानकारी

श्रेणी का नामकुल प्राप्त आवेदनकुल स्वीकृत आवेदनकुल लाभवंती आवेदन
एससी758161222366
एसटी19201674723
सामान्य एवं ओबीसी233691611610078

जिलेवार प्राप्त आवेदकों की सूची

जिले का नामकुल प्राप्त आवेदनकुल स्वीकृत आवेदनकुल लाभवंती आवेदन
अल्मोड़ा348929441858
बागेश्वर13141260410
चमोली173515421086
चंपावत14301243530
देहरादून306625581626
हरिद्वार25242298822
नैनीताल347730912657
पौरी गढ़वाल18891528383
पिथौरागढ़20851861497
रुद्रप्रयाग14021169877
तहरी गढ़वाल30282464393
उधम सिंह नगर527845623614
उत्तरकाशी215316701668

अनुदान वितरण की जानकारी (श्रेणी वार)

श्रेणी का नामकुल वितरित राशि
एससी118300000
एसटी36150000
सामान्य एवं ओबीसी503900000

उत्तराखंड नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना 2023 की पात्रता

  • आवेदक को उत्तराखंड का स्थायी निवासी होना ज़रूरी है।
  • ग्रामीण क्षेत्र की लाभ्यर्थी परिवार की वार्षिक आय 15976 रूपये होनी चाहिए।
  • शहरी क्षेत्र की लाभ्यर्थी की  परिवार की वार्षिक आय 21206 रूपये होनी चाहिए।
  • आवेदिका अनुसूचित जाति,अनुसूचित जन जाति और गरीबी रेखा से नीचे आने वाले BPL वर्ग की होनी चाहिए।
  • उमीदवार 12 कक्षा की छात्रा होनी चाहिए।
  • छात्रा अविवाहित हो और जिस साल आवेदन किया जा रहा है उस साल 01 जुलाई को उसकी उम्र 25 साल से कम होनी ज़रूरी है।

Uttarakhand Shadi Anudan Yojana

Uttarakhand Gaura Devi Kanya Dhan Yojana 2023 के ज़रूरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • जिनके पास बीपीएल कार्ड है  उनका बीपीएल कार्ड
  • परिवार रजिस्टर की नक़ल की मूल प्रति
  • हाई स्कूल अंक तालिका की छायाप्रति
  • वोटर आईडी कार्ड
  • विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा निर्गत नामांकन संख्या /रोल नंबर प्रति
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Application Form Download

  • आवेदक को पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पोगे खुलकर आएगा।
  • अब आपको इस होम पेज पर आवेदन पत्र के विकल्प पर क्लिक करना है।
gaura-devi-kanya-dhan-yojana-6-768x382
  • अब आपको इस आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना है।
gaura-devi-kanya-dhan-yojana-5-272x300
  • इस आवेदन फॉर्म में मालूम की गई सभी जानकरी को सही से दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म के साथ ज़रूरी दस्तावेज़ जोड़ने है।
  • फिर यह आवेदन फॉर्म आपको अध्यापक या संबंधित विकास खंड कार्यालय या सहायक समाज कल्याण अधिकारी के पास जमा कर देना है।
  • इस तरह से आपका आवेदन पूर्ण हो जाएगा।

Contact Details

Designation NameOffice AddressPhone/FaxE-Mail
Nodal Officer IT Cell-Social Welfare and Tribal WelfareBhagat Singh Colony, MDDA ,Dalanwala Dehradun-248001, UttarakhandPhone: 0135-2674121, 2674122, 2669764
WhatsApp No: 6395221188
Toll free No: 1800-180-4236
itcell[hypen]swd[hypen]uk[at]nic[dot]in or swditcell[at]gmail[dot]com

Leave a Comment