e-Shram Card Update Kaise Kare: ई श्रम कार्ड अपडेट

e-Shram Card Update Online | ई श्रम कार्ड अपडेट कैसे करें | e-Shram Card Update in Hindi | e Shram Card Update Kaise Kare

केंद्र सरकार द्वारा देश के असंगठित क्षेत्र के नागरिको के लिए समय-समय पर विभिन प्रकार की योजना को शुरू किया जाता है जिससे श्रमिकों के जीवनशैली में सुधार किया जाए। ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए ई-श्रम योजना को शुरू किया गया। जिसके माध्यम से श्रमिकों विभिन प्रकार की योजना का लाभ दिया जाता है साथ में आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है इसके अलावा श्रमिकों बिमा कवर की सुविधा का लाभ भी दिया जाता है अगर आपके ई-श्रम कार्ड में बनवाते समय कोई गलती या गलत जानकारी दर्ज होगई, या कोई जानकारी दर्ज करने से रह गई है और आप उसे अपडेट करवाना चाहते है तो हम आपको e-Shram Card Update कराने से समबन्धी जानकरी प्रदान करने जा रहे है जो ई-श्रम कार्ड अपडेट कराने में सहायता करेगी। इसलिए आपसे निवेदन है कृप्या इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

Ayushman Bhav Karyakram

e-shram-card-update

E-Shram Card Update Highlight

पोर्टल का नामE-Shram
लेख का नामई-श्रम कार्ड अपडेट / करेक्शन कैसे करें?
लाभार्थीपूरे भारत के असंगठित श्रमिक
विभागश्रम और रोजगार मंत्रालय
लाभमुफ्त बीमा, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभ
योजना का स्टेटसएक्टिव
आवेदन शुल्क₹ 0/-
ऑफिसियल वेबसाइटeShram.gov.in

e-Shram Card Update / Correction कैसे करें

  • आपको अपने ई-श्रम कार्ड को अपडेट/करेक्शन करने के लिए पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको इस होम पेज पर अपडेट के विकल्प पर क्लिक करना है।
eshram-1-300x119
  • इसके बाद आपसे मालूम की गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करना है।
  • सभी जानकारी को दर्ज कर आपको जेनेरेट ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने डैशबोर्ड खुलकर आ जाएगा।
  • इस डैशबोर्ड पर आपको 2 विकल्प दिखाई देंगे।
  • इन दोनों विकल्प में से आपको पहले विकल्प अपडेट प्रोफाइल के विकल्प पर क्लिक करना है।
e-shram-card-update-online
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने प्रोफाइल का हर एक अनुभाग खुलकर आ जाएगा।
  • अब आप इसमें एड्रेस, बैंक अकाउंट, जन्मतिथि आदि बदल सकते हैं।
e-shram-card
  • इस तरह से आप आसानी से e-Shram Card Update / Correction कर सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों हमने आप सभी को e-Shram Card Update से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण से आप सभी को अगवत कर दिया है। यदि फिर भी आपको कसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है। आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हमारी वेबसाइट www.yojanawale.com में आने लिए आपका धन्यवाद, और नई अपडेट के लिए बने रहें।

Leave a Comment