[Apply] डिजिटाइज़ इंडिया प्लेटफार्म 2022 : रजिस्ट्रेशन, फॉर्म ऑनलाइन

Digitize India Platform Registration | डिजिटाइज़ इंडिया गॉव इन रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन | Digitize India Job | डिजिटल इंडिया लोगिन | digitize india.gov.in | How To Open Digitize India Website

दोस्तों आज हम आप सभी Digitize India Platform से जुडी सभी ज़रूरी जानकारी प्रदान कर रहे है। किस प्रकार से आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हो। आज हम आपने इस लेख के ज़रिये से आपको डिजिटाइज इंडिया प्लेटफॉर्म की सभी जानकारी देंगे जैसे -ऑनलाइन पंजीकरण एवं डाटा एंट्री के काम से आप कितना पैसा ऑनलाइन कमा सकते हो इसकी पूरी जानकारी आपको प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल योगदानकर्ता के रूप में भाग लेने के लिए डिजिटाइज इंडिया प्लेटफार्म को शुरू किया गया है। Digitize India Platform डिजिटल इंडिया जॉब | Registration In Hindi | Login @digitizeindia.gov.in एक प्रमुख पहल है एवं भारत देश को ज्ञान-आधारित अर्थव्यवस्था में बदलने के लिए है। और यह योजना भारतीयों को डिजिटल बनने में मदद करेगी और प्रत्येक व्यक्ति को यह सुनिश्चित करेगी हर जानकारी डिजिटल रूप से उपलब्ध हो।

Digitize-India-Platform-Online-Registration

Digitize India Platform Registration Process

वह सभी भारतीय जो ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब्स के ज़रिये से पैसे कमाने की सोच रहे है तो वे लोग official website से ऑनलाइन पैसा कमा सकते है। डिजिटाइज़ इंडिया प्लेटफार्म भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई है। डिजिटल इंडिया प्रोग्राम एक अच्छी पहल है। कोई भी राज्य सरकार स्वायत्त संगठन या विभाग इस कार्यक्रम में शामिल होकर अपने दस्तावेज को डिजिटाइज़ कर सकती है। इसका मुख्य उद्देश्य सरकारी कार्यो को गति देना है। डिजिटाइज़ इंडिया प्लेटफार्म के तहत इस योजना को 1 जुलाई 2015 को शुरु कर दिया गया था। उम्मीदवार भारत सरकार की डिजिटाइज इंडिया प्लेटफार्म की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकता है।

डिजिटाइज़ इंडिया प्लेटफार्म रजिस्ट्रेशन इन हिंदी

Digitize India Job DIP– डिजिटाइज़ इंडिया प्लेटफार्म विभिन प्रकार की सरकारी संगठनों से विभिन्न चित्रों (छवियों) में डाटा को इकट्ठा किया जाता है। काम करने वाले व्यक्ति के योगदानकर्ता को यह डिजिटल फोटो दी जाती है। Digital Contributor प्रकार के द्वारा चित्र में दिए गए सब्द और कंप्यूटर प्रोग्रम शब्दों की जांच की जाती है। और सही प्रविष्टियां होने पर इनाम अंक मिलता है। फिर, डिजिटाइज इंडिया प्लेटफॉर्म का कार्यक्रम उन्हें एकत्रत करता है और इससे संबंधित विभाग को भेज देता है।

डिजिटाइज़ इंडिया प्लेटफार्म के लाभ क्या है?

  • यदि आप “Digitize India Platform” में शामिल होना चाहते हो तो आपको इससे कई लाभ मिलेंगे।
  • पहला एक डिजिटल कार्यकर्ता के रूप  में आपको आधिकारिक मान्यता मिल जाएगी।
  • अगर आप बेरोज़गार है तो आपको अंश समय के रूप में एक नौकरी मिल जाएगी।
  • अगर आप डिजिटाइज़ इंडिया प्लेटफार्म के तहत कम करते है तो आप सरकार के द्वारा डाटा एंट्री ऑपरेटर का प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हो। जो आपके भविष्य के लिए बहुत उपयोगी होगा।

Eligibility for Digitize India Platform Registration

  • Digitize India Platform के ऑनलाइन पंजीकरण के लिए निम्म योग्यता मानदंड का होना जरुरी है।
  • आवेदक नागरिक को भारत मुल का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक को कंप्यूटर की जानकारी होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • और आवेदक के पास एक  बैंक अकाउंट होना चाहिए जिसमे आवेदक अपने पैसे प्राप्त कर सके।
  • और इसके आलावा आपको यह काम करने के लिए  शैक्षणिक प्रमाण पत्र का होना जरुरी है।

डिजिटल इंडिया के लिए योग्यता

  • रजिस्ट्रेशन कर्ता भारत का निवासी होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी को कंप्यूटर में अच्छी जानकारी प्राप्त होनी चाहिए |
  • आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदक का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी के पास स्मार्ट डिवाइस जैसे कंप्यूटर, टैबलेट, स्मार्टफ़ोन इत्यादि अवश्य हो |
  • डिजिटाइज़ इंडिया प्लेटफार्म पर कार्य करने के लिए शैक्षिक प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होती है |

Digitize India Platform Registration Online

  • आपको सबसे पहले इस योजना की वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा।

digitizeindia.gov.in डिजिटल इंडिया पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

  • उसके बाद आपको मुख्य पेज पर Register Now पर क्लिक करना होगा।

digitizeindia.gov.in डिजिटल इंडिया पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

  • फिर उसके बाद आपकी स्क्रीन पर पंजीकरण फॉर्म दिखाई देगा।
  • उसके बाद ज़रूरी विवरण और आधार संख्या दर्ज करे।
  • फिर उसके बाद सत्यापन द्वारा आधार संख्या को मान्य करे।
  • उसके बाद आवेदनकर्ता का नाम पासवर्ड आदि दर्ज करें और अब “Registration” बटन को दबाए।
  • इसके बाद अपने खाते में अपने  “User Name & Password” के साथ लॉगिन करे।
  • उसके बाद फिर “My Account” पर जाए और अपना प्रोफाइल को पूरा करे।
  • उसके बाद फिर बैंक खाता प्रोफाइल (Bank Account Profile) को पूरा करे।
  • अब आप Digitize India Platform के अंतर्गत काम करे एवं पैसा कमाये।

Leave a Comment