CG Bihan Yojana:- नागरिको के जीवन स्तर में सुधार करने साथ ही आर्थिक मजबूत बनाने के लिए सरकार द्वारा विभिन प्रकार की योजना को शुरू किया जाता है जिससे नागरिक एक खुशहाल जीवन यापन कर सके। इसी तरह छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिको के लिए छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान को शुरू किया है जिसके माध्यम से अलग-अलग तरह के रोजगार के सृजन एवं आजीविका के नए-नए साधन उत्पन किये जा रहे है ताकि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्वयं सहायता समूह बना कर रोजगार में आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया जाएगा। तो आइए हमारे साथ जानते है सीजी बिहान योजना वैकेंसी से सम्बन्धी जानकारियां क्या है जो आपको इस योजना का लाभ लेने में सहायता करेगी। इसलिए आपसे निवेदन है कृप्या हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।
CG Bihan Yojana 2024
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के नागरिको के लिए छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को संचालित किया जा रहा है जिसके माध्यम से राज्य की ग्रामीण क्षेत्र की निवासी महिलाओं को स्वयं सहायता समूह बना कर रोजगार की दिशा में आगे बढ़ाया जाएगा। इस आजीविका मिशन को बिहान योजना के नाम से भी जाना जाता है जिसे छत्तीसगढ़ के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चलाया जाता है राज्य सरकार द्वारा CG Bihan Yojana के तहत NRLM के अंतर्गत राज्य के सभी जिलों में अधिकारियो तथा कर्मचारियों की Cg bihan vacancy नुयक्ति कर दी है इस योजना के माध्यम से नागरिको के जीवन स्तर में सुधार आएगा। साथ ही वह आर्थिक मजबूत बनेगे और और वह अच्छे से अपना जीवन यापन कर सकेंगे।
छत्तीसगढ़ बिहान योजना का उद्देश्य क्या है
बिहान योजना को शुरू करने का उद्देश्य यह है की जो ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नागरिको की आय में बढ़ोतरी करना है जिससे वह आर्थिक मजबूत बन सके। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करने के लिए आवेशक अधोसरंचना उपलब्ध कराया जाएगा। CG Bihan Yojana के तहत ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे हर एक परिवार से में से कम से कम एक-एक महिला को संचालित स्वयं सहायता समूह में शामिल किया जाएगा। स्वयं सहायता समूहों की ग्रामीण महिलाओं का सर्व भौमिक सामाजिक संगठन तथा सामुदायिक संस्थाओं का गठन करके उनका मार्गदर्शन किया जाएगा।
Bihan Yojana Vacancy की जानकारी
- रूबर्न विशेषज्ञ
- डाटा इंट्री ऑपरेटर सह लेखपाल
- क्षेत्रीय समन्वयक भर्ती पद
- भृत्य पात्र
- लेखा सह एम.आई.एस
- कार्यालय सहायक डाटा इंट्री ऑपरेटर आदि
Mahtari Vandan Yojana Chhattisgarh
सीजी बिहान योजना वैकेंसी के तहत आजीविका संबंधी रोजगार
- कृषि सखी
- पशु सखी
- महिला किसान क्रेडिट कार्ड
- बैंक सखी
- बकरी पालन समूह
- मधुमक्खी पालन समूह
- न्यूट्री गार्डन प्रमोशन समूह
- बैंक मित्र
CG Bihan Yojana सामाजिक सशक्तीकरण के 6 सूत्र क्या हैं
- स्वच्छ समूह
- सुशिक्षित समूह
- नशा मुक्त समूह
- स्वस्थ समूह
- सुपोषित समूह
- सशक्त समूह (ग्राम सभा में सहभागिता)
बिहान मिशन के अंतर्गत पांच सूत्र स्वयं सहायता समूहों के लिए
- नियमित साप्ताहिक बैठक
- नियमित साप्ताहिक बचत
- 3 नियमित आंतरिक लेनदेन
- सही हिसाब किताब
- नियमित उधार वापसी
सीजी बिहान योजना वैकेंसी के तहत साप्ताहिक बचत के लाभ जानिए
- हफ्तावार बचत करने से समहू को निम्न लाभ प्राप्त होते है।
- इस साप्ताहिक बचत के ज़रूरी होने से काफी सरे लाभ बचत के लिए मिलते है।
- जो महिलाएं समहू में शामिल होती है वह काफी अच्छी बचत कर पति है जिसकी वजह से उनके जीवनशैली में सुधार आता है।
- इसके अलावा समूह के कोष में भी वृद्धि होती है।
- इस तरह से समहू भी आर्थिक मजबूत बनते है।
CG Bihan Yojana चक्रिय निधि कौन पा सकता है
बिहान योजना के तहत वह चक्रिय निधिके हक़दार होते है जिन्होंने 12 साप्ताहित बैठक की है और जिन्होंने पंचसूत्र का अधिक बार पालन किया हो। जिन महिलाओं का बैंक अकाउंट खुला हुआ है वह महिलाएं भी चयन प्रक्रिया के लिए पात्र होगी। सदस्य जिन्होंने समहू ग्रेडिंग में 60% प्राप्त किये है उन्हें ज़्यादा से ज़्यादा 15 हजार रूपये अनुदान दिया जाता है।
Conclusion
दोस्तों हमने आप सभी को सीजी बिहान योजना वैकेंसी से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण से आप सभी को अगवत कर दिया है। यदि फिर भी आपको कसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है। आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हमारी वेबसाइट www.yojanawale.com में आने लिए आपका धन्यवाद, और नई अपडेट के लिए बने रहें।