Aamantran Portal 2023: आमंत्रण पोर्टल ऑनलाइन टिकट बुक Republic Day 2023

Aamantran Portal Online Registration | आमंत्रण पोर्टल ऑनलाइन टिकट बुक | Online Ticket Booking at aamantran.mod.gov.in | आमंत्रण पोर्टल से 26 January 2023 टिकट बुक कैसे करें

जैसे के हम सभी जानते है कुछ दिनों बाद 26 जनवरी आने वाली है जिसके लिए केंद्र सरकार द्वारा एक पोर्टल का आरम्भ किया गया है जिसका नाम आमंत्रण पोर्टल है इस पोर्टल के माध्यम से देश के नागरिक गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते है जिसके लिए उन्हें कहीं जाने की आवशकता नहीं पड़ेगी। इस पोर्टल का आरम्भ डिजिटलकरण को बढ़ावा देने के महत्व से किया जग्य है जिससे नागरिको उनक घर बैठे ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से लाभ दिया जा सके। गणतंत्र दिवस या स्वतंत्र दिवस पर होने वाली परेड का हिस्सा बनने के लिए नागरिक इस पोर्टल के माध्यम से टिकट बुक कर सकते है दोस्तों आज हम आपको इस लेक की सहायता से Aamantran Portal से सम्बन्धी जानकारी प्रदान करने जा रहे है जो आपको ऑनलाइन टिकट बुक करने में सहायता प्रदान करेगी।

Aamantran Portal 2023

26 जनवरी एवं 15 अगस्त के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश भर से नागरिक आते है जिसके लिए नागरिको काफी लम्बी लाइनों में लगकर टिकट लेना पड़ता है जिसकी वजह से नागरिको काफी समस्या का सामना करना पड़ता है इस समस्या को समाप्त करने के लिए 6 जनवरी 2023 रक्षा मंत्री अजय भट्ट जी ने नागरिको को ऑनलाइन टिकट खरीदने की ऑनलाइन सुविधा प्रदान करने के लिए आमंत्रण पोर्टल को शुरू किया है जिससे नागरिक अपने घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से आसानी से टिकट खरीद सके। इस पोर्टल को उपयोगकर्ता और पर्यावरण के अनुकूल डिजिटल इंडिया की पहल से बनाया गया है देश का कोई भी नागरिक इस Aamantran Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से टिकट बुक कर सकता है जिससे उन्हें किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Viklang Awas Yojana

Highlight आमंत्रण पोर्टल

लेख का नाम Aamantran Portal
शुरू किया गया रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट द्वारा
कब शुरू हुआ 6 जनवरी, 2023 के दिन
उद्देश्य लोगों को गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पास उपलब्ध करवाना
लाभार्थी देश के नागरिक
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट https://aamantran.mod.gov.in/

गणतंत्र दिवस और स्वतंत्र दिवस के अवसर पर ऑफलाइन टिकट खरीदने का स्थान और समय

जो इच्छुक नागरिक गणतंत्र दिवस और स्वतंत्र दिवस अवसर पर ऑफलाइन टिकट खरीदना चाहता है वह सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर के 2:00 बजे से लेकर शाम के 4:30 बजे तक आप टिकट बूथ से टिकट खरीद सकते हैं।

  • सेना भवन (गेट नंबर 2)
  • शास्त्री भवन (गेट नंबर 3)
  • प्रगति मैदान (गेट नंबर 1)
  • जंतर मंतर (मेन गेट के पास में)
  • पार्लियामेंट हाउस: पार्लियामेंट हाउस में केवल सांसदों के सदस्य के लिए ही टिकट मिल सकेंगे। (18 जनवरी 2023 से आरंभ होगे)।

Ayushman Card Download Kaise Kare

आमंत्रण पोर्टल से गणतंत्र दिवस और स्वतंत्र दिवस परेड के लिए टिकट कैसे खरीदें

केंद्र सरकार द्वारा देश के नागरिको गणतंत्र दिवस और स्वतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए टिकट खरीदने की ऑनलाइन प्रक्रिया को शुरू किया है इस ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से नागरिक अपने घर बैठे टिकट खरीद सकते है अगर किसी को ऑनलाइन टिकट नहीं खरीदना है तो वह ऑफलाइन भी निम्नलिखित बूथ या काउंटर से खरीद सकते हैं।

  • प्रगति मैदान (गेट नंबर 1)
  • सेना भवन (गेट नंबर 2)
  • शास्त्री भवन (गेट नंबर 3)
  • सांसद भवन (रिसेप्शन ऑफिस)
  • जंतर मंतर (मुख्य द्वार के पास)
  • सांसदों के लिए विशेष काउंटर 18 जनवरी 2023 को खोले जाएंगे।

Kutumb Pension Yojana

26th January के टिकट का मूल्य क्या है

  • आरक्षित सीट (मंच के नजदीक की सीटें) जिनकी मांग ज्यादा रहती है। उनका मूल्य – 500 रुपए प्रति टिकट
  • अनारक्षित सीटें (पहले आओ पहले पाओ) व्यवस्था से – 20 रुपए से 100 रूपए तक

Aamantran Portal Republic Day Ticket Booking

  • आपको ऑनलाइन टिकट खरीदने के लिए पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।

image-51-768x368

  • अब आपको इस होम पेज पर डोंट हैव अन अकाउंट? साइन उप फॉर बाइंग टिकट्स के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।

image-52-768x377

  • इस नए पेज प् आपसे मालूम की गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपने मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके रिक्वेस्ट ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करना है।

image-53-768x368

  • अब आपको ओटीपी दर्ज करके लॉगिन के विकल्प के विकल्प क्लिक कर देना है।
  • जैसे आपके लॉगिन कर देते है आपके सामने नया पेज खुलकर आ आएगा।
  • अब आपको इवेंट सिलेक्ट करके टिकट टाइप, डेट ऑफ बर्थ, फुल नेम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, ऐड्रेस, एक आईडी प्रूफ और आईडी प्रूफ का फोटो अपलोड करना होगा।
  • एक से ज़्यादा टिकट बुक करने पर नीचे + के विकल्प पर क्लिक करदेना और जितने आपको टिकट लेने है बुक कर सकते है
  • इसके बाद आपको प्रोसेस तो पेमेंट के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस तरह से आप Aamantran Portal से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते है।

Helpline Number

  • Email : invitationcell-mod@gov.in
  • Phone No. : 011-23010043, 011-23010075

Leave a Comment