Bihar Parvarish Yojana 2023- बच्चो को मिलेगी 1000 रुपए की सहायता

Bihar Parvarish Yojana 2023:-  केंद्र एवं राज्य सरकार अनाथ एवं बेसहारा बच्चो के लिए विभिन प्रकार की योजना का संचालन किया जाता है जिससे बच्चो के भविष्य को उज्जवल बनाया जा सके। ऐसे में बिहार सरकार द्वारा राज्य के अनाथ एवं बेसहारा बच्चो के लिए बिहार परवरिश योजना को शुरू किया है इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार की तरफ से अनाथ एवं बेसहारा बच्चो को प्रतिमाह आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जिसकी कुल धनराशि 1000 रुपए है इस योजना के तहत बच्चो का भविष्य उज्जवल बनेगा। जिससे वह एक खुशहाल जीवन यापन कर सकेंगे। तो आइये हमारे साथ जानते है Parvarish Yojana Bihar 2023 से सम्बन्धी महत्पूर्ण जानकारी क्या है कैसे आप इस योजना में आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकते है इन सभी जानकारी को प्राप्त करने के लिए इस लेख तक ज़रूर पढ़े।

Bihar Parvarish Yojana 2023

बिहार के समाज कल्याण विभाग द्वारा राज्य के अनाथ एवं बेसहारा बच्चो के लिए बिहार परवरिश योजना को शुरू किया है इस योजना के माध्यम से राज्य के अनाथ और बेसहारा बच्चो को 1000 रुपए प्रतिमाह आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। Bihar Parvarish Yojana के तहत एच.आई.वी.(+)/एड्स रोस पीड़ित माता/पिता के बच्चे अथवा कुष्ठ रोग (ग्रेड-II) से पीड़ित माता/पिता की संताने एवं दुसाध्य रोग से पीड़ित (एच.आई.वी./एड्स/कुष्ठ ग्रेद्त-II) बच्चे एवं अनाथ और बेसहारा बच्चो को लाभ दिया जाएगा। राज्य सरकार इस योजना के माध्यम से के माता-पिता या अभिभावक को हर महीने बच्चो की परवरिश के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। इस योजना का लाभ प्राप्त कर बच्चो के जीवनशैली में सुधार आएगा साथ ही एक उज्जवल भविष्य को प्राप्त कर सकेंगे।

Bihar Murgi Palan Loan Yojana

बिहार परवरिश योजना Highlight

Post NameBihar Parvarish Yojana 2023
Post Date10/10/2023
Scheme NameBihar Parvarish Yojana 2023
Departmentसमाज कल्याण विभाग
Beneficiaryराज्य के अनाथ एवं बेसहारा बच्चें  
Apply ModeOffline (Form Download)
Official WebsiteClick Here

Bihar Parvarish Yojana 2023 के तहत किन्हें लाभ मिलेगा

  • अनाथ एवं बेसहारा बच्चे अथवा अनाथ बच्चे जो अपने करीबी संबधी या अपने रिश्तेदार के पास रहते है।
  • दुसाध्य रोग से पीड़ित (एच.आई.वी./एड्स/कुष्ठ ग्रेद्त-II) बच्चे।
  • एच.आई.वी.(+)/एड्स रोस पीड़ित माता/पिता के बच्चे अथवा कुष्ठ रोग (ग्रेड-II) से पीड़ित माता/पिता की संताने।
  • जिन बच्चो के माता पिता दिव्यांग है या मृत्यु हो गई ऐसे बच्चे भी लाभ ले सकेंगे।
  • कारावास में बंदी होने के कारण अथवा किसी ने न्यायिक आदेश से वे अपने बच्चे की परवरिश करने में असमर्थ हो गए हो।

Mukhyamantri BC EBC Pre Matric Scholarship Yojana

बिहार परवरिश योजना के लिए पात्रता जानिए

  • आवेदक को सिर्फ बिहार राज्य के मूल निवासी होना ज़रूरी है।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए राज्य के 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे पात्र होंगे।
  • अनाथ एवं निराश्रित बच्चें या अनाथ बच्चे जो अपने नजदीकी रिश्तेदारों के साथ रहते हैं। बिहार परवरिश योजना के लिए पात्र होंगे।
  • पालन पोषणकर्ता परिवार बीपीएल के अधीन सूचीबद्ध हो अथवा वार्षिक आय 60,000 से कम होनी चाहिए।

Mukhyamantri Samekit Chaur Vikas Yojana

Bihar Parvarish Yojana के लिए ज़रूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • चिकित्सा प्रमाण पत्र
  • विकलांगता प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

बिहार परवरिश योजना 2023 के तहत आवेदन कैसे करें

  • आवेदक को पहले अपने करीबी आंगनवाड़ी केंद्र में जाना है।
  • इसके बाद आपको वह से इस योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त कर लेना है।
  • इस फॉर्म में मालूम की गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म के साथ में सभी ज़रूरी दस्तावेज़ जोड़ने है।
  • अब यह फॉर्म आपो नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र सेविका के पास जमा कर देना होगा।
  • HIV/AIDS के मामले में आवेदक को अपना आवेदन फॉर्म बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के पास जमा करना है।
  • अधिकारी द्वारा दी जाने वाली रसीद को भविष्य के सुरक्षित रखलेना है।
  • जैसे आपके आवेदन और दस्तावेज़ का सत्यापन हो जाएगा आपको इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

Conclusion

दोस्तों हमने आप सभी को Bihar Parvarish Yojana से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण जानकारी से आप सभी को अगवत कर दिया है। यदि फिर भी आपको कसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है। आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हमारी वेबसाइट www.yojanawale.com में आने लिए आपका धन्यवाद, और नई अपडेट के लिए बने रहें।

2 thoughts on “Bihar Parvarish Yojana 2023- बच्चो को मिलेगी 1000 रुपए की सहायता”

Leave a Comment