वन मित्र योजना हिमाचल प्रदेश 2024: HP Van Mitra Yojana Apply Online, पात्रता

HP Van Mitra Yojana:- युवाओं का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए सरकार द्वारा लगातार महत्पूर्ण कदम उठाए जाते है  जिसके चलते विभिन प्रकार की योजना एवं अभियान को शुरू किया जाता है ताकि युवाओं को रोजगार अवसर प्रदान करने साथ उद्यम से जोड़ा जासके। अब ऐसे में हिमचाल प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के युवाओं के लिए वन मित्र योजना को शुरू किया है इस योजना के माध्यम से युवाओं को वन विभाग में नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना के लिए कैबिनेट में मंज़ूरी प्रदान की गई है इस योजना के तहत राज्य के 2000 से ज़्यादा युवाओं की भर्ती की जाएगी। राज्य के जो इच्छुक युवा इस योजना के तहत आवेदन करके लाभ प्राप्त करना चाहते है तो वह इस लेख को आखिर तक ज़रूर पढ़े। इस लेख में Van Mitra Yojana Himachal Pradesh से सम्बन्धी महत्पूर्ण जानकारी आपको इस योजना में आवेदन करने में सहायता करेगी।

HP Van Mitra Yojana

HP Van Mitra Yojana 2024

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुखपुरा द्वारा 10 अक्टूबर 2023 को वन मित्र योजना को शुरू करने के लिए मंज़ूरी प्रदान की गई है इस योजना के माध्यम से राज्य के लगभग 2061 युवाओं की भर्ती वन मित्र के तहत की जाएगी। इस योजना के चलते वनरक्षक की भर्ती भी की जाएगी साथ में और वन मित्र की भर्ती भी की जाएगी। वनरक्षक में किसी भी तरह कोई बदलाव नहीं आएगा। HP Van Mitra Yojana 2023 के तहत युवा वन विभाग में कार्य कर सकेंगे। वन मित्र बनने के बाद वनों का संरक्षण और विकास करने पर कार्य करना होगा।

HP Dr YS Parmar Vidyarthi Rin Yojana

वन मित्र योजना Short Details

योजना का नामHP Van Mitra Yojana
शुरू की गईमुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा
कब शुरू हुई10 अक्टूबर, 2023
राज्यहिमाचल प्रदेश
उद्देश्यवनों का संरक्षण और युवाओं को फॉरेस्ट विभाग में नौकरी देना
लाभार्थीराज्य के युवा
पदों की संख्या2061
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटजल्द शुरू होगी

हिमाचल प्रदेश वन मित्र योजना का उद्देश्य क्या है

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा वन मित्र योजना को शुरू करने का उद्देश्य राज्य के युवाओं की वन विभाग में भर्ती करना है जिसके माध्यम से वन मित्र बनने के बाद युवाओं को वनो की संरक्षण एवं उनके विकास करना होगा। HP Van Mitra Yojana के माध्यम से राज्य के लगभग 2061 युवाओं की भर्ती इस योजना के तहत की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा यह तय किया गया है की जिन युवाओं की भर्ती वन मित्र के तहत की जाएगी। उनको हर महीने 10 हज़ार रुपए सैलरी के तहत दिए जाएंगे। हलके यह वेतन वनरक्षक के कंपेयर में बिल्कुल अलग होगी।

Mukhyamantri Seva Sankalp Yojana

HP Van Mitra Yojana के तहत वन बीटों की सूचि

क्रमांकवन बीट का नामवन मित्रों की संख्या
01बिलासपुर124
02चंबा198
03धर्मशाला209
04हमीरपुर194
05कुल्लू140
06मंडी309
07नाहन216
08रामपुर164
09शिमला240
10सोलन108
11नॉर्थ धर्मशाला30
12साउथ77
13जीएचएनपी शमशी52
 कुल2061

Van Mitra Yojana Himachal Pradesh ज़रूरी पॉइंट

  • इस योजना के अंतर्गत महिला एवं पुरुष दोनों आवेदन करने के लिए पात्र है।
  • पुरुष के लिए 165 सेंटीमीटर लंबाई, बिना फुलाई छाती 79 सेंटीमीटर और छाती फुलाने पर 84 सेंटीमीटर होना ज़रूरी है।
  • महिलाओं के लिए लंबाई 150 सेंटीमीटर, बिना फ्लाई छाती 74 सेंटीमीटर और 79 सेंटीमीटर फुलाकर छाती होनी जरूरी है।
  • आवेदक पुरुष को 30 मिनट में 5000 मीटर दौड़ लगानी होगी।
  • आवेदक महिला को 10 मिनट के भीतर 1500 मीटर दौड़ पूरी करनी होगी।
  • वन मित्र प्रति महीने रविवार और अन्य सामान्य छुट्टी के अलावा सिर्फ एक दिन की छुट्टी ले सकते है।
  • जिस महिला वन मित्र को 2 बच्चे होते तो इस स्तिथि में महिला वन मित्र को 180 दिन का मातृत्व अवकाश प्राप्त होगा।
  • गर्भपात यानी कि अबॉर्शन की स्थिति में महिला वन मित्र को 45 दिन की छुट्टी प्राप्त होगी।
  • Van Mitra Yojana के तहत IRDP/BPL/EWS परिवार के आवेदक को प्राथमिकता मिलेगी।

Him Ganga Yojana

HP Van Mitra Yojana की पात्रता जानिए

  • आवेदक को हिमाचल प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • उमीदवार ने दसवीं कक्षा, 12वीं कक्षा या फिर ग्रेजुएट पास होना जरूरी है।
  • उमीदवार के पास बैंक में खाता होना जरूरी है।
  • फिलहाल आयु के बारे में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कोई जानकारी जारी नहीं की गई है जैसे ही कोई नई अपडेट आती है एकदम आपको सूचित किया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश वन मित्र योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट
  • बैंक खाते की जानकारी
  • आयु प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

HP Van Mitra Yojana Selection Process

क्रमांकलाभार्थी की जानकारीमार्क्स
0112वीं कक्षा75
02EWS/BPLCategory02
03SC/ST/OBC Category02
04NSS/NCC One Year Certificate A – 2 Marks
NSS/NCC 2 Year Certificate B – 3 Marks
Bharat Scouts & Guide Certificate – 2 Marks
National Level Sports Winner – 5 Marks
05
05Widow/Divorced/Destitute/Single Women03
06Single Daughter/Orphan03
07Personal Interview10
 Total Marks100
क्रमांकलाभार्थी की जानकारीमार्क्स

Van Mitra Yojana Himachal Pradesh Online Apply

राज्य के जो इच्छुक युवा इस योजना के तहत आवेदन करके लाभ प्राप्त करना चाहते है उनकी जानकारी के लिए सूचित करदे राज्य सरकार द्वारा अभी इस योजना को शुरू करने के लिए मंज़ूरी दी गई है इसलिए अभी तक आवेदन से सम्बन्धी कोई जानकारी सावर्जनिक नहीं की गई है जैसे ही राज्य सरकार आवेदन से जुडी कोई भी जानकारी सावर्जनिक करती है तो हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से अगवत करेंगे। इसलिए आपसे निवेदन है कृप्या इस लेख के जुड़े रहे। ताकि आप नई एकदम प्राप्त कर सके।

वन मित्रों की मासिक सैलरी

जिन युवाओं की भर्ती इस योजना के तहत की जाएगी उन्हें वन मित्र के तौर पर नियुक्त किया जाएगा। जिसके लिए उन्हें ₹10000 की सैलरी प्रदान की जाएगी। लेकिन यह सैलरी वनरक्षक के तुलना में बिल्कुल अलग होगी।

Conclusion

दोस्तों हमने आप सभी को HP Van Mitra Yojana से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण से आप सभी को अगवत कर दिया है। यदि फिर भी आपको कसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है। आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हमारी वेबसाइट www.yojanawale.com में आने लिए आपका धन्यवाद, और नई अपडेट के लिए बने रहें।

Leave a Comment