दिल्ली राशन कूपन: Delhi Temporary Ration Coupon, Form

Delhi Temporary Ration Coupon: देशभर में कोरोना वायरस समीकरण की वजह से भारत  सम्पूर्ण देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया है जिससे यह वायरस और अधिक नहीं फैले। परन्तु जिसकी वजह से गरीब नागरिको अपने परिवार का पालन पोषण करने में समस्या का सामना करना पढ़ रहा है इस समस्या को देखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली वासियो के लिए दिल्ली राशन कूपन योजना को शुरू किया है इस योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को राशन की सुविधा का लाभ दिया जाएगा।  जिससे आर्थिक कमज़ोर गरीब नागरिक अपने परिवार का पालन पोषण कर सकेंगे। राज्य के जो इच्छुक नागरिक इस योजना के तहत आवेदन कर अभ प्राप्त करना चाहते है तो वह इस लेख को आखिर तक अवश्य पढ़े। इस लेख में उपलब्ध Delhi Temporary Ration Coupon से सम्बन्धी सम्बन्धी जानकारी प्रदान करने जा रहे है जो आपको इस योजना का लाभ लेने में सहायता करेगी।

delhi-temporary-ration-coupon

Delhi Temporary Ration Coupon

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंदर केजरीवाल जी के द्वारा  कमज़ोर गरीब नागरिको के लिए दिल्ली राशन कूपन योजना को शुरू किया है इस योजना के माध्यम से राज्य गरीब नागरिक राशन की दुकानों से राशन सामग्री प्राप्त कर सकते है यदि किसी नागरिक का राशन कार्ड नहीं है तो वह भी इस योजना के माध्यम से राशन सामग्री प्राप्त कर सकते है राज्य के जो इच्छुक नागरिक इस योजना के तहत आवेदन कर लाभ प्राप्त करना चाहते है तो उनको बतादे दिल्ली सरकार द्वारा Delhi Temporary Ration Coupon के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है राज्य के जो इच्छुक नागरिक e Coupon Ration Card Delhi के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है वह ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है और मुफ्त राशन प्राप्त कर सकते है इस योजना का लाभ सिर्फ दिल्ली के गरीब नागरिक ही प्राप्त करने में सक्षम रहेंगे।

Delhi Pani Bill Mafi Yojana

दिल्ली राशन कूपन का उद्देश्य क्या है

दिल्ली सरकार द्वारा राज्य के नागरिको के लिए दिल्ली राशन कूपन को शुरू करने उद्देश्य गरीब नागरिको मुफ्त राशन समसगरी प्रदान करना है क्योंकि कोरोना वायरस समीकरण की वजह से लगे लॉक डाउन में गरीब नागरिक रोजगार पर जाने में असमर्थ है जिसकी वजह से उन्हें काफी समस्या का सामना करना पढ़ रहा है और  पोषण करने में भी परेशानी हो रही है इस समस्या को देखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा Delhi Temporary Ration Coupon को शुरू किया है जिसकी सहायता से गरीब परिवार राशन समसगरी प्राप्त कर सकेंगे। जिससे वह अपना जीवन यापन अच्छे से कर सके ।दिल्ली सरकार के कहना है की जब तक लॉक डाउन रहेगा कोई गरीब परिवार भूखा नहीं रहेगा।

Delhi Awas Yojana

Delhi Temporary Ration Coupon Highlights

योजना का नामदिल्ली राशन कूपन
इनके द्वारा शुरू की गयीदिल्ली सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के लोग
वर्गकोरोना वायरस अपडेट
ऑफिशल वेबसाइटwww.nfs.delhi.gov.in, www.ration.jantasamvad.org

Delhi Temporary Ration Coupon के लाभ जानिए

  • इस योजना के माध्यम से राज्य सभी गैर राशन कार्ड नागरिक कम कीमत पर राशन सामग्री प्राप्त कर सकते है।
  • मुफ्त राशन का यह वितरण मध्य अप्रैल 2020 से शुरू होगा। लोग दिल्ली सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करके दिल्ली में टेम्परेरी राशन कूपन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • राज्य के 71 लाख राशन कार्ड धारको 7.5 किलोग्राम राशन प्रदान किया जाएगा और लगभग 6.5 लाख लोग ऐसे हैं जिन्होंने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था, लेकिन नहीं मिला। दिल्ली सरकार ने  राज्य के इन लोगों को मुफ्त राशन का लाभ देने का फैसला किया है।
  • दिल्ली  गरीब नागरिक ऐसे है जिनके पास राशन कार्ड नहीं है  इसलिए दिल्ली सरकार है ने ऐसे लोगों के पंजीकरण के लिए वेबसाइट बनाई है।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद, दिल्ली सरकार राज्य उन सभी गरीब लोगो को राशन प्रदान करने में सक्षम होगा।
  • राज्य के नागरिक अपने घर बैठे Delhi Temporary Ration Coupon के लिए ऑनलाइन के माध्यम से ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करके इस सुविधा का लाभ उठा सकते है।
Mukhyamantri Septic Tank Safai Yojana

Delhi Temporary Ration Coupon के ज़रूरी दस्तावेज़ (पात्रता)

  • आवेदक दिल्ली का स्थायी निवासी होना ज़रूरी है।
  • आवेदक और उसके परिवार के सभी सदस्यों का आधार  कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • पते का सबूत
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Delhi Temporary Ration Coupon Online Apply

  • आपको पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • ऑफिसियल वेबिस्ते पर जाने के बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
delhi-temporary-ration-coupon-apply-online-768x450
  • अब आपको इस होम पेज पर अप्लाई फॉर टेम्पररी राशन कूपन के विकल्प पर क्लिक करना है।
image-18-768x186
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
  • इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको इस पेज पर मोबाइल पर आए OTP इस वन टाइम पासवर्ड को आपको आपकी स्क्रीन पर शो रहे बॉक्स में दर्ज अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करे।
  • इसके बाद आपको सबमिट करना है जिसके बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
  • इस नए पेज आपको सबमिट न्यू एप्लीकेशन पर क्लीक करना है।
  • फिर आपके सामने दिल्ली राशन कार्ड फॉर्म खुलकर आएगा।
  • अब इस फॉर्म में मालूम की गयी सभी जानकरी को सही से दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको घर के मुख्या के आधार की फोटो अपलोड करनी होगी।
  • इसके बाद आपको प्रोसीड के विकल्पपर क्लिक करना है।
  • एक पंजीकृत फोन नंबर पर अद्वितीय संख्या प्राप्त करें।
  • इस कपन को मूल आधार कार्ड के साथ राशन केंद्र पर ले जाएं और अपना राशन एकत्र करें।

Helpline Center

  • 1031 anticorruption – 011-27357169
  • PWD Helpline – Toll-Free No. 1800110093
  • (e-Mail to complaint@pwddelhi.com)
  • Businessmen/Taxation Helpline -1800 4250 0025
  • Water Helpline – 1916
  • Auto/Transport Deptt Helpline – 011-23958836
  • DDMA Helpline -1077
  • Toll-free AIDS Helpline no. 1097

Conclusion

दोस्तों हमने आप सभी को Delhi Temporary Ration Coupon से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण से आप सभी को अगवत कर दिया है। यदि फिर भी आपको कसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है। आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हमारी वेबसाइट www.yojanawale.com में आने लिए आपका धन्यवाद, और नई अपडेट के लिए बने रहें।

Leave a Comment