Apna Khata Rajasthan 2024: Bhulekh Rajasthan, अपना खाता राजस्थान ऑनलाइन देखे

Apna Khata Rajasthan Portal | अपना खाता राजस्थान ऑनलाइन देखे | Bhulekh Rajasthan | भूलेख राजस्थान जमाबंदी चेक | E Dharti Portal Rajasthan

भारत सरकार द्वारा डिजिटलकरण को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर विभिन प्रकार की योजना एवं अभियान का संचालन किया जाता है जिससे माध्यम से नागरिको को घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से सुविधा को उपलब्ध कराया जा सके। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए राजस्थान सरकार द्वारा नागरिको के लिए अपना खाता राजस्थान पोर्टल को शुरू किया गया है इस पोर्टल के माध्यम से नागरिक घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से अपनी जमीन से जुडी जानकारी को प्राप्त कर सकते है जैसे- खेती की जमाबंदी, खसरा नंबर, भूमि नक्शा आदि। जिससे नागरिको को सरकारी दफ्तर जाने आने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। राज्य के जो इच्छुक नागरिक Apna Khata Rajasthan का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो वह इस लेख को आखिर तक अवश्य पढ़े। क्योंकि इस लेख में उपलब्ध महत्पूण जानकारी आपको इस पोर्टल का लाभ प्राप्त करने में सहयता प्रदान करेगी।

image-319

Apna Khata Rajasthan 2023

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई राजस्थान अपना खता के माध्यम से नागरिक अपनी जमीज़ से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते है। Apna Khata Rajasthan के माध्यम से नागरिक घर बैठे इंटरनेट के ज़रिये ऑनलाइन जानकारी प्राप्त का सकते है। जैसे-खेती की जमाबंदी, खसरा नंबर, भूमि नक्शा आदि को देख सकते है। राज्य का कोई भी नागरिक को अब सरकरी दफ्तर जाने आने की कोई आवशकता नहीं पड़ेगी। इस पोर्टल के शुरू होने से नागरिक के समय के भी बचत होगी साथ ही पैसो की भी बचत होगी। नागरिक इस पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ज़मीन की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Rajasthan Shramik Card

 

अपना खाता राजस्थान पोर्टल

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किया गया राजस्थान अपना खाता को E Dharti Portal के नाम से भी जाना जाता है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक घर बैठे आसानी से अपनी जमीन से जुडी जानकारी को प्राप्त कर सकते है। जमीन किसकी है। जमीन का खसरा संख्या किया है। जमीन पर मालिकाना हक़ किसका है। सभी तरह को जानकारी को प्राप्त कर सकते है। सरकार द्वारा शुरू किया गया Bhulekh Rajasthan रजय के नागरिको के लिए बहुत ही लाभ करी साबित होगा।

Nishulk Uniform Vitran Yojana

Highlight Of Bhulekh Rajasthan

योजना का नाम अपना खाता राजस्थान
किसके द्वारा शुरु की गई राजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थी राजस्थान के नागरिक
मुख्य उद्देश्य सभी प्रदेश के नागरिकों को भूमि से संबंधित रिकॉर्ड  प्रदान करना।
वर्ष 2021
ऑफिसियल वेबसाइट यहां क्लिक करें

अपना खाता राजस्थान का उद्देश्य क्या है

राजस्थान अपना खता पोर्टल का मुख्य उदेश्य राज्य के नागरिको के लिए जमीन से जुडी सभी जानकरी को इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध करवाना है। राज्य सरकार द्वारा Bhulekh Rajasthan के माध्यम से डिजिटल करण में बड़वा मिलेगा। साथ नागरिको को कसी भी सरकरी दफ्तर के चक्कर लगाने की आवशकता नहीं होगी। नागरिक अपनी जमीन से जुडी सम्पूर्ण जानकरी को प्राप्त कर सकता है। बिना कसी समस्या के इस पोर्टल का लाभ प्राप्त कर सकते है।

अपना खाता राजस्थान पोर्टल के लाभ

  • राजस्थान सरकार द्वारा इस पोर्टल को राज्य के नागरिको के लिए शुरू किया गया है।
  • राज्य का नागरिक इस पोर्टल के माध्यम से अपनी जमीन से जुडी जानकारी को आसानी से प्राप्त कर सकते है।
  • इस पोर्टल के शुरू होने से  नागरिक को सरकारी दफ्तर आने जाने कोई आवशकता नहीं पड़ेगी।
  • Rajasthan Apna Khata Portal की सहायता से नागरिको के समय और धन बचत होगी
  • नागरिक अब आसानी से घर बैठे जमीन का विवरण देख सकता है।
  • इस पोर्टल के माध्यम से डिजिटलकरण में भी बढ़ावा होगा।

Rajasthan Work From Home Yojana

प्रतिलिपि शुल्क

अभिलेख का नाम परिमाण शुल्क
जमाबंदी प्रतिलिपि 10 खसरा नंबर तक प्रत्येक अतिरिक्त ₹10 ₹5
नक्शा प्रतिलिपि प्रत्येक 10 खसरा नंबर ₹20
नामांतरण पी21 प्रत्येक नामांतरण के लिए ₹20

Apna Khata Rajasthan Online Check 

  • आपको पहले पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।

e-dharti-apna-khata-rajasthan-768x506-111-300x198

  • वेबसाइट होम पेज पर आपको जिले के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको जिले का चियन करना है।
  • इसके बाद आपके समने नया पेज खुलकर आएगा यहाँ आपको तहसील का चियन करके क्लीक करना है।

rajasthan-e-dharti-apna-khata-222-300x242

  • तहसील का चियन करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।

loading-333-300x204

  • इस पेज पर आपको अपने गांव के नाम का चयन करना होगा।

apna-khata-768x490-444-300x191

  • इसके बाद आपके समने नया पेज खुलकर आएगा।
  • इसके बाद आपके समने फॉर्म खुलकर आएगा। फॉर्म में मालूम की गई सभी जानकरी को सही से दर्ज करना होगा।

jamabandi-nakal-rajasthan-768x306-555-300x120

  • इसके बाद आपको नक़ल जारी करने के लिए विकल्प सेक्शन में जाकर विकल्प का चयन करना पड़ेगा।
  • आपके सामने यहाँ बटन होगा की आप जमाबंदी के लिए आवश्यक जानकारी क्या देना चाहते है खाता संख्या, खसरा संख्या, फिर नाम से या USN से आदि।
  • इन सभी विकल्प में से आप कसी भी विकल्पका चियन कर सकते है।
  • इसके बाद आप सभी जानकरी को सम्पूर्ण दर्ज करने के बाद जमाबंदी ऑनलाइन आसानी से देख सकते है।

rajasthan-jamabandi-pratilipi-768x599-six-six-six-six-six-300x234

E-mitra लोगिन प्रोसेस

  • आपको पहले पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको e-mitra विकल्प पर क्लीक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने उपयोगकर्ता नाम, पासवर्ड और सत्यापन को दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आप आसानी से लोगिन कर सकते है
  • इस तरह से आप सफलतापूर्वक e-mitra पर लॉगिन कर सकेंगे।

पेंडिंग/रिजेक्टेड एन एफ एस ए लाभ्यर्थी सूचि कैसे देखे

  • आपको पहले न सूचना राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको इस पेज पर अपने क्षेत्र का चयन करना है।
  • फिर आपको अपने जिले का चयन करना है।
  • अब आपको खोजें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने संबंधित जानकारी खुलकर आजाएगी।

भू नक्शा/खसरा मैप डाउनलोड करने के लिए प्रोसेस

  • आपको पहले भू नक्शा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।

bhu-naksha-rajasthan77-300x187

  • इसके के बाद आपके सामने कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको अपना खसरा संख्या पर क्लिक करना होगा जो मैप में दिख रही हो।
  • इसके बाद आपके सामने नक्शा खुल जायेगा।
  • अब आप आसानी से नक्शा को डाउनलोड कर सकते है। या फिर PDF फॉर्म में भी सेव कर सकते है।

अपना खाता नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन 

  • आपको पहले पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको नामांतरण के ऑनलाइन आवेदन करे  विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके समने नया पेज खुलकर आएगा।

apna-khata-768x348-eight-eight-eight-eoght-300x136

  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आजायेगा।
  • फॉर्म में मालूम की गई सभी जानकरी को सही से दर्ज करनी है।
  • इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लीक करदेना है।

Official website of Rajasthan Apna Khata District wise

District Name  Official Website District Name Official Website
Ajmer यहां क्लिक करें Bikaner यहां क्लिक करें
Alvar यहां क्लिक करें Bundi यहां क्लिक करें
बांसवाड़ा यहां क्लिक करें चित्तौड़गढ़ यहां क्लिक करें
Bara यहां क्लिक करें चुरु यहां क्लिक करें
barmer यहां क्लिक करें dosa यहां क्लिक करें
Bharatpur यहां क्लिक करें Dholpur यहां क्लिक करें
भीलवाड़ा यहां क्लिक करें डूंगरपुर यहां क्लिक करें
हनुमान नगर यहां क्लिक करें Jaipur यहां क्लिक करें
जालौर यहां क्लिक करें पाली यहां क्लिक करें
झालावाड़ यहां क्लिक करें Pratapgarh यहां क्लिक करें
झुंझुनू यहां क्लिक करें राजसमंद यहां क्लिक करें
जोधपुर यहां क्लिक करें सवाई माधोपुर यहां क्लिक करें
Karauli यहां क्लिक करें सीकर यहां क्लिक करें
quota यहां क्लिक करें सिरोही यहां क्लिक करें
Nagaur यहां क्लिक करें Shri Ganga Nagar यहां क्लिक करें

राजस्व अधिकारी लॉगिन कैसे करे

  • आपको पहले अपना खता राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर राजस्व अधिकारी लॉगिन के लिंक पर क्लिक करना होगा।

login-1-300x139

  • इसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुलकर आजाएगा। जिसमे आपको यूजर नेम, पासवर्ड ओर कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा।
  • फिर आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस तरह आप सफलतापूर्वक लॉगिन कर सकते है।

नामांतरण आवेदन की की स्थिति देखने का प्रोसेस

a43-1-768x381-1

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने सूचि खुलकर आजाएगी
  • इसके बाद आपको लिस्ट में अपना जिला जांचना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने नामांतरण की स्थिति आ जाएगी।

Apna Khata Rajasthan Mobile App Download

  • आपको पहके मोबाइल के Google Play Store ओपन करना है।
  • ओपन होने के बाद सर्च बॉक्स में राजस्थान अपना खाता दर्ज करना है।
  • फिर आपके सामने यह Application आजाएगी।
  • आपको Install के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इस तरह सफलतापूर्वक ऍप डाउनलोड हो जाएगी।

जिलेवार नामांतरण की स्थिति सूचि

  • आपको पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद आपको नामांतरण की स्थिति टैब पर क्लिक करें.
  • आपको नामांतरण का विवरण जिलेवार आधार दिखेगा।
क्र.स. (Sno) जिला का नाम (District Name) कुल नामांतरण (Total Mutation) नामांतरण निर्णीत (Mutation Sanctioned) निर्णित औसत दिन (Mean) निर्णीत मध्य दिन (Median)
1 अजमेर 195892 189346 19 14
2 करौली 48191 45941 24 14
3 गंगानगर 165475 160259 14 9
4 चूरू 204396 200160 17 13
5 टोंक 75207 71710 21 9
6 धौलपुर 67814 64761 19 16
7 नागौर 246010 240916 15 9
8 बीकानेर 115807 110016 22 16
9 भरतपुर 161361 156159 18 15
10 भीलवाड़ा 155264 147202 24 16
11 सवाईमाधोपुर 63673 61334 26 19
12 हनुमानगढ़ 145741 141047 13 8
कुल 1644831 1588851 19 13

Contact Information

दोस्तों अगर आपको कसी समस्या का सामना करना पढ़ रहा है। तो आप नोडल एजेंसी जाकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते है। नोडल एजेंसी का अड्रेस यह है।

  • राजसव मंडल राजस्थान, टोडरमल मार्ग, सिविल लाइंस, अजमेर

Conclusion

दोस्तों हमने आप सभी को अपना खाता राजस्थान से सम्बंदित जानकारी प्रदान की है,अगर अभी भी आपको कसी भी तरह की कोई परेशनी का सामना करना पड़ रहा है। तो आप हमसे कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है आपका एक एक कमेंट हमारे लिए बहुत महत्पूर्ण है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे धन्यवाद।

1 thought on “Apna Khata Rajasthan 2024: Bhulekh Rajasthan, अपना खाता राजस्थान ऑनलाइन देखे”

Leave a Comment