Aadhar Card Online Kaise Banaye: आधार कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Aadhar Card Online Registration | New Aadhar Card Kaise Banaye | आधार कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अपॉइंटमेंट | Aadhar Card Download By Name And Date

जैसे के हम सभ जानते है आज के समय में आधार कार्ड बेहद ज़रूरी दस्तावेज़ का कार्य करता है भारत सरकार द्वारा आधार कार्ड को सरकारी कार्यो के लिए अनिवार्य  कर दिया है इसी वजह से प्राइवेट कार्यो में भी आधार कार्ड को ज़रूरी कर दिया है बिना आधार कार्ड के आप सरकारी एवं गैर सरकारी कार्य करने में असमर्थ रहेंगे। सरकारी योजनाओ का लाभ, पासपोर्ट बनवाना, ड्राइविंग लाइसेंस, स्कूल एडमिशन, पैन कार्ड बनवाना, बैंक में खता खुलवाना आदि बिना आधार कार्ड के आप कोई भी कार्य नहीं कर सकते है इसके अलावा आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक करना भी अनिवार्य हो गया है आधार कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण जानकारी आपकोइस लेख केमाध्यम से बताने जा रहे है जो इच्छुक नागरिक Aadhar Card Online Registration से सम्बंधि जानकारी प्राप्त करना चाहता है वह इसलेख को आखिर तक अवश्य पढ़े।

AADHAR-CARD-ONLINE

Aadhar Card Online Registration 2023

जैसे की हम सब जानते ही की हमारी ज़िन्दगी में आज के समय में आधार कार्ड होना बहुत ही आवश्यक हो गया है आज के समय में बिना आधार कार्ड के कोई भी सरकारी कार्य नहीं हो रहा है। जहा देखो वह पर देश के नागरिको को आधार कार्ड की आवश्यकता पढ़ रही है। इसलिए आज के समय हर भारीतय के पास अपना आधार कार्ड होना आवश्यक है। देश के नागरिको को सरकार के द्वारा दी जा रही कल्याणकारी सुविधाओं का लाभ(Benefits of welfare facilities ) लेने के लिए Aadhar Card Online Registration की आवश्यकता होती है आधार कार्ड किसी भी नागरिक के पता एवं पहचान प्रमाण पत्र होता है।

Tafcop Portal Kya Hai

आधार कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

दोस्तों आप सभी यही सोच रहे होंगे की हम अपना आधार कार्ड कैसे ऑनलाइन प्रदान करेंगे और इसकी आसान प्रक्रिया किया होगी इसके लिए कागजात चाहये और किया प्रक्रिया होगी। दोस्तों परेशान होने की जरूरत नहीं है हम आपको Aadhar Card Online Registration पूरा प्रोसेस बताने वाले है नीचे पूरी जानकारी दे रहे है।

Mobile Se Money Transfer Kaise Kare

Aadhar Card Online Registration के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  1. पैन कार्ड
  2. राशन कार्ड
  3. ड्राइविंग लाइसेंस
  4. वोटर कार्ड

Reliance Petrol Pump Dealership Scheme

मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र

  • बैंक पास्सबुबक
  • फोटो डेबिट / क्रेडिट कार्ड

आधार कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लाभ

  • स्कूल या कॉलेज एडमिशन लेने के लिए आधार कार्ड चाहये।
  • किसी भी फॉर्म को भरने के लिए आधार कार्ड पूछा जाता है।
  • नया सिम लेने के लिए भी आधार कार्ड माँगा जाता है।
  • किसी भी काम को करने के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है।
  • पैन कार्ड बनवाने के लिए भी सबसे पहले हमरे पास आधार कार्ड होना जरुरी है।
  • या हम भी बोल सकते है बिना आधार कार्ड के कोई भी काम संभव नहीं है।

Aadhar Card Online Appointment

हमारे प्यारे दोस्तों आपको आधार कार्ड अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेनी होगी जो बहुत ही आसान है हम आपको बताएंगे की कैसे ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कैसे लेंगे धियानपूर्वक पढ़े। आपको आधार कार्ड सेंटर जाकर लम्बी लाइन में लगने की जरूरत नहीं कियोकि अब आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते है।

  • UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
  • आप अपनी STATE का चयन करे।
  • अगले कॉलम में District/City चयन करे।
  • आप अपना AREA का चयन करे।
  • अब आप सर्च बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपकी स्क्रीन पर आधार कार्ड र्अर्नोलमेंट सेन्टर का appointment फॉर्म खुल गया है।
  • आप इसमें अपनी ईमेल आईडीई ,मोबाइल नंबर, स्टेट सिटी ,डाले और अपने आस पास के आधार सेन्टर का पता।
  • अब आपको जिस तारीख, जिस समय जाना हो वो समय और तारीख उसमे डालें|
  • आप फिक्स अपॉइंटमेंट बटन पर क्लिक करें आपकी अपॉइंटमेंट पक्की हो गई है|
  • आप अपनी अपॉइंटमेंट स्लिप का प्रिंटआउट  लेकर अपने दिए हुए समय पर आधार सेंटर जाए

Aadhar Card Online Registration

  • आवेदक को यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करना होगा|
  • क्लिक करने के बाद आधार कार्ड APPLICATION FORM दिखाई देगा|
  • इस APLICATION FORM डाउनलोड करें|
  • इसमें जो भी जानकारी दी गई है उसको भरे
  • इसमें एक अपना PHOTO UPLOAD करें
  • SUBMIT BUTTON पर क्लिक करें

आधार कार्ड बनाने के लिए ऑफलाइन आवेदन

  • हमारे प्यारे दोस्तों आपको खबराने की जरूरत नहीं है अगर आपको ऑफलाइन आवेदन करना नहीं आता है या आप करना नहीं चाहते हो तो आप अपने नजदीकी DC OFFICE पे जाकर भी अपना आधार कार्ड अप्लाई कर सकते है |
  • या आपके कई बार घर के बहार आधार कार्ड बनवाने वाले भी आते है
  • उनके पास जाकर अपनी सारी जानकारी देकर या एक फोटो क्लिक करा कर भी आप अपना आधार कार्ड बनवा सकते हो
  • तब कुछ दिन बाद आपका आधार कार्ड आपके घर के ADDRESS पर पहुच जायेगा|
  • परन्तु ध्यान रहे आप जब भी अपना आधार कार्ड बनवाये अपना नाम ,पता ,जन्म तिथि ,सन,सब कुछ सही सही बताए
  • यदि आ इसमें कोई गलती करते है तो आपका आधार कार्ड गलत बन जायेगा |
  • और फिर जो आपको मुश्किल पैदा करेगा |
  • इसलिए कृपया अपनी सारी जानकारी सही सही दे |
  • इस प्रकार आप अपना आधार कार्ड ऑफलाइन भी बनवा सकते हो

Helpline Number

  • Aadhar Card Toll Free Number : 1947
  • Official Website : Uidai.Gov.in
  • Email Ide  : Help@uidaiGov.in
  • Headquarter : New Delhi

Important Link

आधार इनरोलमेंट/अपडेट फॉर्म यहां क्लिक करें
लिस्ट ऑफ सपोर्टिंग डाक्यूमेंट्स यहां क्लिक करें
चार्जेस फॉर वैरीयस यूआईडीएआई सर्विसेज एंड आधार केंद्र यहां क्लिक करें
वैलिडिटी ऑफ़ डाउनलोडेड आधार as प्रूफ आफ आईडेंटिटी यहां क्लिक करें
न्यू ई आधार यहां क्लिक करें
हैंडबुक यहां क्लिक करें

Leave a Comment